Friday, September 20, 2024
Homeताजा खबरHaryana Election 2024: BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, हर अग्निवीर को...

Haryana Election 2024: BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, हर अग्निवीर को नौकरी, महिलाओं को 2100 रुपए महीने सहित 20 बड़े वादे

हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया.इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा भाजपा अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली भी मौजूद रहे.

संकल्प पत्र में बीजेपी ने 20 बड़े वादे किए हैं. प्रदेश की सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए प्रति माह 2,100 रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी. IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 अत्याधुनिक औद्योगिक शहरों का निर्माण किया जाएगा और आस-पास के गांवों के 50 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.इसी प्रकार से चिरायु आयुष्मान के तहत 5 लाख रुपए प्रति वर्ष मिलने वाली राशि को 10 लाख रुपए किया जाएगा.

जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने कहा, “हम घोषणापत्र को कैसे देखते हैं.कांग्रेस ने घोषणापत्र को लोगों की नजरों में एक डाइल्युटेड दस्तावेज़ बना दिया.कांग्रेस ने और कांग्रेस की संस्कृति ने घोषणा पत्र की प्रासंगिकता को समाप्त कर दिया. उनके लिए यह दस्तावेज़ महज एक औपचारिकता है और लोगों के साथ छलावा करना है.”

BJP ने संकल्प पत्र में किए 20 बड़े वादे

  1. सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत प्रतिमाह 2,100 रुपए
  2. IMT खरखौदा की तर्ज पर 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण. प्रति शहर 50,000 स्थानीय युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन.
  3. चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को ₹10 लाख तक का मुफ्त इलाज एवं परिवार के 70 वर्ष से अधिक प्रत्येक बुजुर्ग को अलग से ₹5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा.
  4. 24 फसलों की घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर खरीद.
  5. 2 लाख युवाओं को बिना पर्ची बिना खर्ची पक्की सरकारी नौकरी.
  6. 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड.
  7. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास.
  8. सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस मुफ्त.
  9. हर जिले में ओलंपिक खेलों की नर्सरी.
  10. हर पर गृहणी योजना के तहत ₹500 में सिलेंडर.
  11. अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को स्कूटर.
  12. हर हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी.
  13. भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत.
  14. भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत.
  15. छोटी पिछड़े समाज की जातियों (36 बिरादरियों) के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड.
  16. DA और पेंशनों को जोड़‌ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में वृद्धि.
  17. भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के हरियाणा के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति.
  18. सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख रूपये तक के ऋण की गारंटी हरियाणा राज्य सरकार उठाएगी.
  19. हरियाणा को वैश्चिक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण प्रदान करेंगे.
  20. दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments