Haryana Police Constable Ticket Dispute: राजस्थान रोडवेज की बस में हरियाणा पुलिस की कांस्टेबल का चालान काटने वाले घटनाक्रम के बाद अब अब राजस्थान और हरियाणा के रोडवेज और पुलिस के चीच टकराव स्थिति बन गई है. दोनों तरफ से बसों के धड़ाधड़ चालान काटे जा रहे हैं. हरियाणा पुलिस पिछले 3 दिनों में राजस्थान रोडवेज की करीब 90 बसों के पालान काट चुकी है. वहीं राजस्थान पुलिस ने एक ही दिन में जयपुर में हरियाणा रोडवेज की 26 बसों के चालान काटे. मामला जब परिवहन के आला अधिकारियों तक पहुंचा तो वह सकते में आए और उन्होंने एक दूसरे से बातचीत करना शुरू कर दिया है.
चालान काटने के पीछे बताई ये वजह
रोडवेज से जुड़े सूत्रों की मानें तो हरियाणा पुलिस ने जयपुर और जयपुर डीलक्स सहित विभिन्न डिपो की करीब 50 बसों पर ड्राइवर के वर्दी नहीं पहनने सीट बेल्ट नहीं लगाने के लिए जुर्माना लगाया है. वर्दी सीट बेल्ट और लाइसेंस के लिए चालान काटे जुर्माना वसूला है. इधर ट्रैफिक पुलिस की ओर से कहा गया है कि जयपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्या को लेकर कार्रवाई की जा रही है. सभी बसों और भारी वाहनों को लेकर रविवार को कार्रवाई की गई है. काटे गए चालानों में बड़ी संख्या में हरियाणा रोडवेज की बसें भी शामिल हैं.
क्यों हुआ विवाद ?
राजस्थान रोडवेज की बस में हरियाणा की महिला पुलिसकर्मी सफर कर रही थी. बस कंडक्टर ने टिकट मांगा. कॉन्सटेबल ने पैसे देने से मना कर दिया. काफी बहस के बाद परिचालक ने महिला कॉन्स्टेबल का चालान काट दिया. इसके बाद वहां की पुलिस एक्शन में आ गई और 3 दिनों में 90 बसों के चालान काट दिए. जवाब में राजस्थान पुलिस ने रविवार को हरियाणा रोडवेज की 26 बसों के चालान काट दिए.