Thursday, January 23, 2025
Homeभारत‘टाइम 100 नेक्स्ट 2023’ में क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर सहित ये महिलाएं हुईं...

‘टाइम 100 नेक्स्ट 2023’ में क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर सहित ये महिलाएं हुईं शामिल

न्यूयॉर्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर सहित तीन भारतीयों को टाइम पत्रिका ने दुनिया को प्रभावित करने वाले शीर्ष 100 उभरते नेतृत्वकर्ताओं के तौर में नामित किया। ‘2023 टाइम 100 नेक्स्ट: द इमर्जिंग लीडर्स शेपिंग द वर्ल्ड’ सूची में हरमनप्रीत के अलावा भारत से नंदिता वेंकटेशन और वीनू डेनियल को शामिल किया गया। इसमें भारतीय मूल के नवारुण दासगुप्ता को भी जगह मिली है।

इसलिए शामिल किया नाम

टाइम पत्रिका ने कहा कि भारतीय कप्तान ने अपनी ‘आक्रामकता और हुनर से महिला क्रिकेट को दुनिया की सबसे मूल्यवान खेल संपत्तियों में से एक में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।’ टाइम पत्रिका के मुताबिक, चौंतीस साल की हरमनप्रीत ने 2017 में उस समय महान खिलाड़ी का तमगा हासिल किया था जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप मैच में सिर्फ 115 गेंदों पर नाबाद 171 रन बनाये थे। इस पारी से दर्शक उनकी असाधारण प्रतिभा से आश्चर्यचकित हो गए।

इसलिए रही विवादों में

गौरतलब है कि हरमनप्रीत ने जुलाई में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के ड्रॉ मैच के दौरान अंपायरों की आलोचना की थी। इसके कारण उन्हें दो मैचों से निलंबित कर दिया गया और मैच फीस का 75 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था। इस साल मार्च में हरमनप्रीत को महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के शुरुआती सत्र में मुंबई इंडियन्स का कप्तान बनाया गया। पांच टीमों की इस प्रतियोगिता में उनकी टीम चैम्पियन बनीं। डब्ल्यूपीएल की पांच टीम को खरीदने के लिए इस साल जनवरी में फ्रेंचाइजी ने कुल 570 मिलियन डॉलर यानी लगभग 47 अरब रुपये खर्च किये थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments