Thursday, November 21, 2024
Homeताजा खबरRajasthan News: रील बनाने के चक्कर में हनुमानगढ़ में दर्दनाक हादसा, नहर...

Rajasthan News: रील बनाने के चक्कर में हनुमानगढ़ में दर्दनाक हादसा, नहर में गिरी कार, पिता, पुत्र और पोते की मौत

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक कार इंदिरा गांधी नहर में गिर गई जिससे कार सवार पिता-पुत्र और पोते की मौत हो गई.बताया जा रहा है कि राठीखेड़ा के रहने वाले मरगूब आलम अपने बेटे को कार चलाना सिखा रहे थे.उनका पोता भी कार में मौजूद था.इस दौरान कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई और डूबने से तीनों की मौत हो गई.

कार को निकालने के लिए करनी पड़ी मशक्कत

बता दें कि कार को कड़ी मशक्कत के बाद नहर से बाहर निकाला गया.लेकिन तब तक कार सवार तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी. शवों को बाहर निकाल लिया गया, मृतकों की पहचान मरगूब आलम (48) उनका बेटा मोहम्मद सानिब अली (16) और पोते मोहम्मद हसनैन (3) के रूप में हुई.पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्ट करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए हैं.

रील बनाने के चक्कर में हादसा

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की तो सामने आया की चालक कार से हाथ बाहर निकालकर रील बना रहा था.इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी.कार के गेट लॉक थे. जिसके चलते तीनों ही बाहर नहीं निकल पाए और तीनों की मौत हो गई.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments