Wednesday, January 14, 2026
HomePush NotificationHanuman Beniwal Jaipur March: किसान स्वाभिमान रैली स्थगित, सरकार से बातचीत में...

Hanuman Beniwal Jaipur March: किसान स्वाभिमान रैली स्थगित, सरकार से बातचीत में इन मांगों पर बनी सहमति

Hanuman Beniwal Jaipur March: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर के सांसद हनुमान बेनीवाल ने ‘किसान स्वाभिमान रैली’ के तहत प्रस्तावित जयपुर मार्च को सरकार के प्रतिनिधियों और किसानों के एक प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई वार्ता के बाद स्थगित कर दिया. यह निर्णय मंगलवार देर रात किसानों की मांगों पर सहमति बनने के बाद नागौर जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अधिकारियों के साथ हुई चर्चा के दौरान लिया गया.

किसानों का जयपुर मार्च स्थगित

बेनीवाल कई वाहनों में बड़ी संख्या में समर्थकों और किसानों के साथ नागौर से जयपुर के लिए रवाना हुए थे, लेकिन अजमेर-नागौर सीमा पर एक होटल में बैठक के बाद वहीं रुक गए. इससे पहले, RLP नेता दिलीप चौधरी के नेतृत्व में किसानों के प्रतिनिधिमंडल और जिला प्रशासन के बीच हुई पहली दौर की वार्ता निष्फल रही थी. हालांकि, दूसरे दौर की बातचीत सफल रही जिसके बाद जयपुर की ओर बढ़ने की योजना को रद्द कर दिया गया.

अवैध खनन पर सख्त कदम उठाने का आश्वासन

बेनीवाल के एक सहयोगी ने बताया कि प्रशासन ने खनन माफियाओं द्वारा अवैध बजरी खनन पर सख्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है. साथ ही नागौर में रेलवे लाइन और हाई-टेंशन पावर ट्रांसमिशन लाइन परियोजनाओं से प्रभावित किसानों को उचित मुआवज़ा देने का भरोसा भी दिलाया गया.

ये भी पढ़ें: Kite Festival 2026: जयपुर में जलमहल की पाल पर सजा पतंगों का मेला, सीएम भजनलाल शर्मा और डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने उड़ाई पतंग

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular