Sunday, October 19, 2025
HomePush NotificationIsrael Hamas Ceasefire: 'गाजा पर हमले की योजना बना रहा हमास', अमेरिकी...

Israel Hamas Ceasefire: ‘गाजा पर हमले की योजना बना रहा हमास’, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने खुफिया रिपोर्ट के आधार पर किया दावा

Israel Hamas Ceasefire: अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने एक विश्वसनीय रिपोर्ट के आधार पर दावा किया कि हमास गाजा में नागरिकों पर हमला करने की योजना बना रहा है, जिससे चल रहे युद्धविराम का उल्लंघन हो सकता है।

Israel Hamas Ceasefire: इजरायल और हमास के बीच युद्ध विराम का पहला चरण चल रहा है. इस बीच अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने एक विश्वसनीय रिपोर्ट के आधार पर दावा किया है कि हमास गाजा में फिलिस्तीनी आम नागरिकों पर हमले की योजना बना रहा है. ऐसा करके वो युद्धविराम का उल्लंघन कर सकता है.

बयान में कहा गया है कि अगर हमला होता है तो यह अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा इजराइल और हमास के बीच 2 साल से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए किए गए समझौते का प्रत्यक्ष और गंभीर उल्लंघन होगा. संभावित हमले के बारे में और कोई जानकारी नहीं दी गई. अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, ‘अगर हमास यह हमला करता है तो गाजा के लोगों की सुरक्षा और संघर्षविराम को बनाए रखने के लिए कदम उठाए जाएंगे.

ट्रंप ने हमास को दी थी चेतावनी

ट्रंप ने इससे पहले सोशल मीडिया पर हमास चेतावनी दी थी कि ‘अगर हमास समझौते के विपरीत, गाजा में हिंसा जारी रखता है तो हमारे पास वहां जाकर उन्हें मारने के अलावा कोई विकल्प नहीं होगा. अमेरिका के राष्ट्रपति ने बाद में स्पष्ट किया कि वह गाजा में अमेरिकी सेना नहीं भेजेंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्रकारों से कहा, ‘यह हम नहीं करेंगे. हमें ऐसा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उनके नजदीक बहुत लोग हैं जो अंदर जाएंगे और वे आसानी से काम कर देंगे, लेकिन हमारी छत्रछाया में.’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular