रायपुर। छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज के प्रमुख संगठन हमर राज पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 19 उम्मीदवारों की सूची जारी की। सूची में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के एक पूर्व अधिकारी का नाम भी शामिल है।
हमर राज पार्टी ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित 10 सीटों और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित 2 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है। छत्तीसगढ़ की 90 सीटों के लिए 2 चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान होगा। हमर राज पार्टी ने सामान्य सीटों पर भी आदिवासियों को मैदान में उतारा है। सूची में 19 उम्मीदवारों में से 2 अनुसूचित जाति वर्ग के हैं और शेष 17 उम्मीदवार आदिवासी समाज से हैं। सूची में 3 महिला उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।
राज्य में आदिवासी समाज का संगठन सर्व आदिवासी समाज (एसएएस) द्वारा गठित इस पार्टी ने पहले आदिवासी वर्ग के लिए आरक्षित सभी 29 सीटों सहित 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की थी, लेकिन पार्टी अब 60 से 70 सीटों पर चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है। एसएएस के कार्यकारी अध्यक्ष बीएस रावटे ने यहां संवाददाता सम्मेलन में सूची जारी की और कहा कि उनकी पार्टी अब 60-70 सीटों पर चुनाव लड़ने की योजना बना रही है, क्योंकि लोग स्वेच्छा से उनके साथ जुड़ रहे हैं और अधिक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारने का आग्रह कर रहे हैं। रावटे ने कहा कि लोग कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से तंग आ चुके हैं। उन्होंने कहा कि आदिवासी इलाकों के लोग उनकी पार्टी को अपना जनादेश देंगे। हमें जीत या हार की चिंता नहीं है। महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने अपने अधिकारों के लिए और शोषण के खिलाफ लड़ाई शुरू कर दी है। पार्टी पहली बार चुनाव मैदान में उतरी है।
पार्टी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी और 2020 में पुलिस उप महानिरीक्षक पद से सेवानिवृत हुए अकबर राम कोर्राम को भानुप्रतापपुर से चुनाव मैदान में उतारा है। यह सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है। कोर्राम ने पिछले वर्ष भानुप्रतापपुर सीट पर हुआ उपचुनाव लड़ा था। यह सीट तत्कालीन विधायक और विधानसभा के उपाध्यक्ष मनोज मंडावी की मृत्यु के बाद रिक्त हो गई थी। उस उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार और मंडावी की पत्नी सावित्री मंडावी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के ब्रह्मानंद नेताम को 21,171 मतों से हरा दिया था। निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने वाले कोर्रम ने उपचुनाव में 23,417 वोट हासिल किए थे।
रावटे ने बताया कि अन्य उम्मीदवारों में सूरजपुर जिला पंचायत की सदस्य गीता सोनहा को प्रतापपुर (एसटी) सीट से और स्कूल के पूर्व प्राचार्य भवानी सिंह सिदार को खरसिया सीट से मैदान में उतारा गया है। रावटे ने बताया कि ज्यादातर उम्मीदवार अपने क्षेत्र के प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता हैं।