Gurmeet Ram Rahim: अपनी 2 शिष्याओं से दुष्कर्म के मामले में 20 साल की जेल की सजा काट रहे और हरियाणा के रोहतक स्थित सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को रविवार को फिर से 40 दिन की पैरोल मिल गई है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.
राम रहीम को इससे पूर्व पिछले साल अगस्त में 40 दिन की पैरोल मिली थी. गुरमीत सिंह को अपनी 2 शिष्याओं से दुष्कर्म के मामले में 2017 में 20 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. डेरा प्रमुख और 3 अन्य लोगों को 16 साल से अधिक समय पहले एक पत्रकार की हत्या के मामले में 2019 में दोषी ठहराया गया था.
राम रहीम को कब-कब मिली पैरोल, फरलो ?
डेरा प्रमुख को पिछले साल अगस्त में पैरोल के अलावा अप्रैल में 21 दिन की फरलो और 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले जनवरी में 30 दिन की पैरोल भी दी गई थी. इसी तरह, अक्टूबर, 2024 को 20 दिन की पैरोल दी गई थी जो कि 5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले दी गई थी. अगस्त 2024 में सिंह को 21 दिन की फरलो मिली थी और उसे 7 फरवरी, 2022 से भी 3 सप्ताह की फरलो की अनुमति मिली थी जो कि पंजाब विधानसभा चुनाव से महज 2 सप्ताह पहले दी गई थी.
15 वीं बार आ रहा जेल से बाहर
इस हालिया पैरोल से पहले, सिंह 2017 में दोषी ठहराए जाने के बाद से कुल 14 बार जेल से बाहर आ चुका है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति जैसी सिख संगठनों ने डेरा प्रमुख को राहत दिए जाने की आलोचना की है.
डेरा सच्चा सौदा के कई राज्यों में अनुयायी
पिछले 13 अवसरों में जब सिंह जेल से बाहर रहा उनमें से कई बार वह उत्तर प्रदेश के बागपत जिले स्थित डेरा के आश्रम में रहा. सिरसा मुख्यालय वाले डेरा सच्चा सौदा के हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और अन्य राज्यों में कई अनुयायी हैं. हरियाणा में डेरा के अनुयायियों की संख्या कई जिलों में काफी है, जिनमें सिरसा, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, कैथल और हिसार शामिल हैं.




