Monday, January 5, 2026
HomePush NotificationGurmeet Ram Rahim को 15वीं बार मिली पैरोल, अब की बार इतने...

Gurmeet Ram Rahim को 15वीं बार मिली पैरोल, अब की बार इतने दिन रहेगा जेल से बाहर

Gurmeet Ram Rahim parole: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को एक बार फिर 40 दिन की पैरोल मिली है। दुष्कर्म मामले में 20 साल की सजा काट रहा राम रहीम अब तक 14 बार जेल से बाहर आ चुका है. ये 15वीं बार है जब उसे पैरोल दी गई है.

Gurmeet Ram Rahim: अपनी 2 शिष्याओं से दुष्कर्म के मामले में 20 साल की जेल की सजा काट रहे और हरियाणा के रोहतक स्थित सुनारिया जेल में बंद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को रविवार को फिर से 40 दिन की पैरोल मिल गई है. सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी.

राम रहीम को इससे पूर्व पिछले साल अगस्त में 40 दिन की पैरोल मिली थी. गुरमीत सिंह को अपनी 2 शिष्याओं से दुष्कर्म के मामले में 2017 में 20 साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. डेरा प्रमुख और 3 अन्य लोगों को 16 साल से अधिक समय पहले एक पत्रकार की हत्या के मामले में 2019 में दोषी ठहराया गया था.

राम रहीम को कब-कब मिली पैरोल, फरलो ?

डेरा प्रमुख को पिछले साल अगस्त में पैरोल के अलावा अप्रैल में 21 दिन की फरलो और 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले जनवरी में 30 दिन की पैरोल भी दी गई थी. इसी तरह, अक्टूबर, 2024 को 20 दिन की पैरोल दी गई थी जो कि 5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले दी गई थी. अगस्त 2024 में सिंह को 21 दिन की फरलो मिली थी और उसे 7 फरवरी, 2022 से भी 3 सप्ताह की फरलो की अनुमति मिली थी जो कि पंजाब विधानसभा चुनाव से महज 2 सप्ताह पहले दी गई थी.

15 वीं बार आ रहा जेल से बाहर

इस हालिया पैरोल से पहले, सिंह 2017 में दोषी ठहराए जाने के बाद से कुल 14 बार जेल से बाहर आ चुका है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक समिति जैसी सिख संगठनों ने डेरा प्रमुख को राहत दिए जाने की आलोचना की है.

डेरा सच्चा सौदा के कई राज्यों में अनुयायी

पिछले 13 अवसरों में जब सिंह जेल से बाहर रहा उनमें से कई बार वह उत्तर प्रदेश के बागपत जिले स्थित डेरा के आश्रम में रहा. सिरसा मुख्यालय वाले डेरा सच्चा सौदा के हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और अन्य राज्यों में कई अनुयायी हैं. हरियाणा में डेरा के अनुयायियों की संख्या कई जिलों में काफी है, जिनमें सिरसा, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, कैथल और हिसार शामिल हैं.

ये भी पढ़ें: Nicolas Maduro Arrest: वेनेजुएला के राष्ट्रपति की गिरफ्तारी पर भड़के न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी, सीधे ट्रंप को मिला दिया फोन, जानें क्या कहा ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular