Gurmeet Ram Rahim Parole: अपनी 2 शिष्याओं से दुष्कर्म के मामले में 20 साल कारावास की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 40 दिन की पैरोल दी गई है. सूत्रों ने बताया कि सिंह मंगलवार से 40 दिन की अवधि के दौरान सिरसा स्थित अपने डेरा मे रहेगा. इससे पहले राम रहीम अप्रैल में 21 दिन की ‘फरलो’ मिलने के बाद हरियाणा के रोहतक स्थित सुनारिया जेल से बाहर आया था.
राम रहीम अब तक कई बार जेल से आ चुका बाहर
जनवरी में, डेरा प्रमुख को 5 फरवरी को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले 30 दिन की पैरोल दी गई थी. उसे पिछले साल 5 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनावों से पहले 1 अक्टूबर को भी 20 दिन की पैरोल दी गई थी. राम रहीम को 2017 में अपनी दो शिष्याओं से दुष्कर्म करने के मामले में दोषी ठहराया गया था.
कोर्ट ने 20 साल पुराने मामलें सुनाई थी आजीवन कारावास की सजा
पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने 2002 में डेरा के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या के मामले में डेरा प्रमुख और चार अन्य आरोपियों को ‘‘ढुलमुल’’ जांच का हवाला देते हुए पिछले वर्ष मई में बरी कर दिया था. इससे पहले, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की विशेष अदालत ने करीब 20 साल पुराने हत्याकांड में सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी. उसे सह-आरोपियों के साथ मिलकर आपराधिक साजिश रचने का दोषी पाया गया था.
कई राज्यों में डेरा सच्चा सौदा के लाखों अनुयायी
बता दें कि हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और अन्य राज्यों में डेरा सच्चा सौदा के अनुयायियों की अच्छी खासी तादाद है. हरियाणा में सिरसा, फतेहाबाद, कुरुक्षेत्र, कैथल और हिसार समेत कई जिलों में डेरा के बड़ी संख्या में अनुयायी हैं. इसका मुख्यालय भी सिरसा में है.