Monday, September 29, 2025
HomeNational NewsGujarat Accident: गुजरात के बोटाद में बड़ा हादसा, खड़े ट्रक से टकराई...

Gujarat Accident: गुजरात के बोटाद में बड़ा हादसा, खड़े ट्रक से टकराई निजी बस, तीन लोगों की मौत, 20 घायल

Gujarat Road Accident: गुजरात के बोटाद जिले में सोमवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक निजी बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 अन्य घायल हो गए.

Gujarat Road Accident: गुजरात के बोटाद जिले में सोमवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक निजी बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 अन्य घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है.

खड़े ट्रक से टकराई प्राइवेट बस

पुलिस निरीक्षक परबाद वंदा ने बताया कि बस जिले के रानपुर तालुका से पर्यटकों को लेकर आ रही थी, तभी पलियाद कस्बे के पास खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और लगभग 20 लोग घायल हो गए.’

जूनागढ़ से लौटते समय हादसा

वंदा ने बताया कि बस जिले के रानपुर तालुका के एक गांव से पर्यटकों को लेकर जूनागढ़ गई थी और लौटते वक्त ये हादसा हुआ. बस ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. अधिकारी ने बताया कि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

ये भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत, Sensex 255 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,743 पर, इन शेयरों में फायदा और नुकसान ?

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular