Gujarat Road Accident: गुजरात के बोटाद जिले में सोमवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. जहां एक निजी बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और करीब 20 अन्य घायल हो गए. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया है.
खड़े ट्रक से टकराई प्राइवेट बस
पुलिस निरीक्षक परबाद वंदा ने बताया कि बस जिले के रानपुर तालुका से पर्यटकों को लेकर आ रही थी, तभी पलियाद कस्बे के पास खड़े ट्रक से टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और लगभग 20 लोग घायल हो गए.’
जूनागढ़ से लौटते समय हादसा
वंदा ने बताया कि बस जिले के रानपुर तालुका के एक गांव से पर्यटकों को लेकर जूनागढ़ गई थी और लौटते वक्त ये हादसा हुआ. बस ने खड़े ट्रक को टक्कर मार दी. अधिकारी ने बताया कि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।