Saturday, September 6, 2025
HomeNational NewsGujarat Accdent News : गुजरात हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, एसयूवी पलटी...

Gujarat Accdent News : गुजरात हाइवे पर भीषण सड़क हादसा, एसयूवी पलटी 3 इंजीनियरिंग छात्रों की मौत, 8 घायल

गुजरात के राजकोट जिले में शुक्रवार देर रात एक एसयूवी के पलटने से आर.के. विश्वविद्यालय के तीन छात्रों की मौत हो गई और आठ घायल हो गए। हादसा जंगवाड गांव के पास उस समय हुआ जब आंध्र प्रदेश के 12 छात्र दीव छुट्टियां मनाने जा रहे थे।

Gujarat Accdent News : राजकोट। गुजरात के राजकोट जिले में शुक्रवार देर रात एक राजमार्ग पर एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) पलट जाने से इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्रों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना जसदन तालुका के जंगवाड गांव के पास देर रात करीब डेढ़ बजे हुई, छात्रों का एक समूह दीव जा रहा था।

अटकोट पुलिस थाने के निरीक्षक आर एस सकारिया ने बताया कि मृतकों की पहचान नरेश कोडावती (19), मोती हर्षा (17) और अफरीद सैयद (17) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि सभी आंध्र प्रदेश से थे। उन्होंने कहा, राजकोट स्थित आर.के. विश्वविद्यालय के 12 छात्रों का एक समूह किराये की एक एसयूवी से छुट्टियां मनाने के लिए दीव जा रहा था।

अधिकारी ने बताया कि वाहन एक छात्र ही चला रहा था और उसने एक मोड़ पर वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन राज्य राजमार्ग पर पलट गया और उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि आठ घायल छात्रों में से दो की हड्डी टूट गई और उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए राजकोट सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular