Monday, April 28, 2025
HomeUser Interest CategoryIPL-CricketGT vs RR: प्लेऑफ में करीब पहुंचने के इरादे से उतरेगी गुजरात...

GT vs RR: प्लेऑफ में करीब पहुंचने के इरादे से उतरेगी गुजरात टाइटंस, राजस्थान रॉयल्स से होगी भिड़ंत

GT vs RR: गुजरात टाइटंस (GT) सोमवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेऑफ में जगह पक्की करने के करीब पहुंचना चाहेगी। शुभमन गिल की कप्तानी में टाइटंस 8 में से 6 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर है।

GT vs RR, IPL 2025: शानदार फॉर्म में चल रही गुजरात टाइटंस की टीम सोमवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टी20 मैच में राजस्थान रॉयल्स से भिड़ेगी तो उसका लक्ष्य शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ मजबूत करने के साथ प्लेऑफ में जगह पक्की करने के करीब पहुंचना होगा. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम 8 मैचों में से 6 जीत के साथ 10 टीमों की तालिका में शीर्ष पर काबिज है और उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए 2 और जीत की जरूरत है.

IPL के इस सत्र में टाइटंस का शानदार प्रदर्शन

टाइटंस ने मौजूदा सत्र में शानदार प्रदर्शन किया है और उसे सिर्फ 2 बार हार सामना करना पड़ा है. साई सुदर्शन और प्रसिद्ध कृष्णा क्रमशः ऑरेंज (सबसे ज्यादा रन) और पर्पल (सबसे ज्यादा विकेट) कैप की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. गुजरात की इस टीम के लिए गिल, सुदर्शन और जोस बटलर शानदार लय में है. इस तिकड़ी के तीनों बल्लेबाजों ने मौजूदा सत्र में 300 से अधिक रन बनाए हैं और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 150 से अधिक रहा है.

टाइटंस के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन

अनुभवी कागिसो रबाड़ा सत्र की शुरुआत में व्यक्तिगत कारणों से स्वदेश लौट गए लेकिन इसके बावजूद गेंदबाजी टीम की प्रमुख ताकत बनकर उभरी है. कई चोटों के बाद प्रतिस्पर्धी टी20 क्रिकेट में वापसी करने वाले प्रसिद्ध ने शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने आठ मैचों में 14.12 की औसत से 16 विकेट लिए हैं. बल्लेबाजों को चकमा देने और गेंद की लंबाई में बदलाव करने की उनकी क्षमता उनकी सफलता की कुंजी रही है. मोहम्मद सिराज भी गेंद से प्रभावी रहे हैं, उन्होंने अब तक 12 विकेट लिए हैं और सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की सूची में संयुक्त रूप से पांचवें स्थान पर हैं. आर साई किशोर भी इस सत्र में शीर्ष पांच विकेट लेने वालों में शामिल हैं. इस वामहस्त स्पिनर ने 8.22 की इकॉनमी से 12 विकेट लिए हैं. टाइटंस के पास इशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर और कुलवंत खेजरोलिया जैसे खिलाड़ी भी है और टीम ने इंपैक्ट खिलाड़ी के तौर पर उनका प्रभावशाली इस्तेमाल किया है.

राजस्थान रॉयल्स टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम

दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स इस सप्ताह की शुरुआत में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 11 रनों से हारने के बाद टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई. यह उनकी लगातार पांचवीं और 9 मैचों में सातवीं हार थी. वे अब अंक तालिका में नौवें स्थान पर हैं. लीग के शुरूआती सत्र के चैंपियन को इस पूरे सत्र में लय हासिल करने के लिए संघर्ष करना पड़ा. टीम अपने पिछले 3 मैचों में जीत के करीब पहुंची लेकिन करीबी मैचों को अपने पक्ष में मोड़ने में नाकाम रही. इसमें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सुपर ओवर में दिल तोड़ने वाली हार भी शामिल है.

RR के गेंदबाजों ने किया निराश

शीर्ष क्रम में यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और नितीश राणा ने अच्छी बल्लेबाजी की है लेकिन उनकी गेंदबाजी एक बड़ी निराशा रही है. गेंदबाज रन गति को नियंत्रित करने और महत्वपूर्ण क्षणों में विकेट लेने में असमर्थ रहे है जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा है.

टीम इस प्रकार है :

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, रियान पराग (कप्तान), नितीश राणा, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश तीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, शुभम दुबे, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह चरक, कुणाल सिंह राठौड़, आकाश मधवाल, फजलहक फारूकी, केवेना मफाका, अशोक शर्मा, वैभव सूर्यवंशी, संजू सैमसन (चोटिल)।

गुजरात टाइटंस: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), बी साई सुदर्शन, शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कागिसो रबाडा, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएट्जी, मानव सुथार, कुमार कुशाग्र, गुरनूर बराड़ और करीम जनत।

मैच का समय : शाम 7:30 बजे शुरू होगा।

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular