Saturday, December 21, 2024
HomeBusinessGST Council Meeting: हेल्थ इंश्योरेंस अभी नहीं होगा सस्ता, जीएसटी परिषद ने...

GST Council Meeting: हेल्थ इंश्योरेंस अभी नहीं होगा सस्ता, जीएसटी परिषद ने टैक्स घटाने का फैसला टाला । GST On Health Insurance

जैसलमेर, जीएसटी परिषद ने शनिवार को जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी के प्रीमियम पर कर की दर घटाने का फैसला टाल दिया. GST परिषद की 55वीं बैठक में तय हुआ कि इस संबंध में कुछ और तकनीकी पहलुओं को दूर करने की जरूरत है. इस बारे में आगे विचार-विमर्श के लिए GOM को काम सौंपा गया. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता और राज्यों के उनके समकक्षों की मौजूदगी वाली परिषद ने यह फैसला किया.

जनवरी में GOM बैठक में फिर होगी चर्चा

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि समूह, व्यक्तिगत, वरिष्ठ नागरिकों की पॉलिसियों पर कराधान के बारे में फैसला करने के लिए बीमा पर GOM की एक और बैठक होगी. कुछ सदस्यों ने कहा कि और चर्चा की जरूरत है. हम (जीओएम) जनवरी में फिर मिलेंगे.”

GOM ने बैठक में इन मुद्दों पर जताई थी सहमति

बता दें कि परिषद ने चौधरी की अध्यक्षता में बीमा पर मंत्रियों के समूह (GOM) का गठन किया है, जिसने नवंबर में अपनी बैठक में सावधि जीवन बीमा पॉलिसियों के बीमा प्रीमियम को GST से छूट देने पर सहमति जताई थी. साथ ही स्वास्थ्य बीमा कवर के लिए वरिष्ठ नागरिकों द्वारा दिए गए प्रीमियम को भी कर से छूट देने का प्रस्ताव किया गया है.

5 लाख तक स्वास्थ्य बीमा पर प्रीमियर में GST छूट का प्रस्ताव

वरिष्ठ नागरिकों के अलावा अन्य व्यक्तियों के 5 लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम को GST से छूट देने का भी प्रस्ताव है. हालांकि, 5 लाख रुपये से अधिक के स्वास्थ्य बीमा कवर वाली पॉलिसी के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम पर 18 प्रतिशत GST जारी रहेगा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments