Thursday, January 15, 2026
HomeNational NewsArmy Day Parade Jaipur: जयपुर में भव्य सेना दिवस परेड, आधुनिक हथियारों...

Army Day Parade Jaipur: जयपुर में भव्य सेना दिवस परेड, आधुनिक हथियारों और शौर्य का हुआ शानदार प्रदर्शन

78वीं सेना दिवस परेड का भव्य आयोजन गुरुवार को जयपुर के महल रोड पर किया गया, जहां सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी की गरिमामयी मौजूदगी में परेड की शुरुआत हुई।

जयपुर: 78वीं सेना दिवस परेड का भव्य आयोजन गुरुवार को जयपुर के महल रोड पर किया गया, जहां सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी की गरिमामयी मौजूदगी में परेड की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के आरंभ में जनरल द्विवेदी ने सूबेदार मेजर पवन कुमार, हवलदार सुनील कुमार, लांस नायक दिनेश कुमार, लांस नायक सुभाष कुमार और लांस नायक प्रदीप कुमार को मरणोपरांत सेना मेडल (वीरता) से सम्मानित किया।

Army Day Parade Jaipur

पुरस्कार वितरण के बाद परेड कमांडर सहित परमवीर चक्र, अशोक चक्र, महावीर चक्र और कीर्ति चक्र से सम्मानित वीर जवानों ने सलामी दी। इसके बाद तीन चेतक हेलीकॉप्टरों ने आसमान से फूलों की पंखुड़ियां बरसाकर वीरों को नमन किया।

सेना दिवस परेड में अर्जुन टैंक, के-9 वज्र तोप, धनुष आर्टिलरी गन और ब्रह्मोस मिसाइल जैसी अत्याधुनिक हथियार प्रणालियों और बख्तरबंद वाहनों का प्रदर्शन किया गया, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके साथ ही राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती कालबेलिया नृत्य समेत कई रंगारंग झांकियां भी प्रस्तुत की गईं।

परेड देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग सुबह से ही आयोजन स्थल पर पहुंच गए थे। इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा सहित कई मंत्री और गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular