Wednesday, December 3, 2025
HomePush NotificationGovinda Discharged: गोविंदा हुए अस्पताल से डिस्चार्ज, छुट्टी मिलने के बाद खुद...

Govinda Discharged: गोविंदा हुए अस्पताल से डिस्चार्ज, छुट्टी मिलने के बाद खुद बताया क्यों बिगड़ी थी तबीयत ?

Govinda Health Update: अभिनेता गोविंदा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। घर पर बेहोश होने के बाद उन्हें मुंबई के जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डिस्चार्ज के बाद गोविंदा ने बताया कि उनकी तबीयत अधिक एक्सरसाइज करने से बिगड़ी थी। उन्होंने कहा, “मैं अब बिल्कुल ठीक हूं, मैंने ज़्यादा जिम कर लिया था जिससे थकावट हो गई।

Govinda Health Update: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा की हेल्थ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. गोविंदा को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है. बीती रात घर में बेहोश होने के बाद उन्हें मुंबई के जुहू स्थित क्रिटिकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद अब गोविंदा ने खुद मीडिया के सामने आकर अपनी हेल्थ को लेकर अपडेट दिया है.

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद क्या बोले गोविंदा ?

गोविंदा ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद कहा कि मैं अब बिलकुल ठीक हूं. मैंने ज़्यादा जिम की थी जिसकी वजह से बहुत थक गया था. ज़्यादा एक्सरसाइज करना मुश्किल होता है। मैं अपने पर्सनेलिटी को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा हूं. मुझे लगता है कि योग-प्राणायाम बेहतर है. डॉक्टरों ने मुझे दवा दी है.’

इससे पहले गोविंदा के मैनेजर शशि सिन्हा ने बताया था कि उन्हें तेज सिरदर्द और सिर में भारीपन महसूस हो रहा था, उन्हें चक्कर भी आ रहे थे, इसलिए उन्हें एक न्यूरोलॉजिस्ट से मिलने की सलाह दी गई थी. एक दिन पहले ही गोविंदा दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से मिलने ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे थे.उनका का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें गोविंदा खुद गाड़ी चलाकर अस्पताल पहुंचते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ललित बिंदल लेकर पहुंचे थे अस्पताल

गोविंदा को बेहोश होने के बाद उनके कानूनी सलाहकार और मित्र ललित बिंदल तुरंत अस्पताल लेकर गए थे. बिंदल ने बताया कि ‘कल (मंगलवार) रात करीब 8.30 बजे उन्हें (गोविंदा को) बेचैनी महसूस हुई और वह बेहोश हो गए. इसके बाद परिवार ने चिकित्सक से सलाह ली, जिन्होंने कुछ दवा दी. लेकिन उन्हें कमजोरी महसूस हो रही थी। इसलिए हमने दोबारा चिकित्सक से सलाह ली और उनकी सलाह पर हम उन्हें अस्पताल ले गए।

पिछले साल भी अस्पताल में भर्ती हुए थे गोविंदा

गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में गोविंदा को उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कथित तौर पर गोली लगने के बाद क्रिटी केयर अस्पताल ले जाया गया था.
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सदस्य गोविंदा को घटना के तीन दिन बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी।

ये भी पढ़ें: Bihar Election: चुनाव परिणाम से पहले नीतीश कुमार ने दरगाह, मंदिर और गुरुद्वारे में टेका मत्था, एग्जिट पोल के रुझानों के सवाल पर कुछ ऐसा था रिएक्शन

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular