Pakistani YouTube Channels Blocked: भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री के साथ-साथ झूठे एवं भ्रामक बयान प्रसारित करने के आरोप में 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल को ‘ब्लॉक’ कर दिया गया है. अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. यह निर्णय जम्मू कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर गृह मंत्रालय की सिफारिशों के बाद लिया गया. पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे.
आतंकियों को चरमपंथी बताने पर सरकार ने जताई नाराजगी
सरकार ने पहलगाम त्रासदी को लेकर अपनी रिपोर्टिंग में आतंकवादियों को चरमपंथी कहने पर बीबीसी को एक औपचारिक पत्र भी भेजा है. ‘बीबीसी’ के भारत प्रमुख जैकी मार्टिन को लिखे पत्र में विदेश मंत्रालय ने पहलगाम में गत मंगलवार, 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की रिपोर्टिंग के बारे में देश की तीखी भावनाओं से अवगत कराया है. विदेश मंत्रालय का विदेश प्रचार प्रभाग BBC की रिपोर्टिंग की निगरानी करेगा.’
अधिकारियों ने कहा, ”गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर में पहलगाम की दुखद आतंकी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान तथा गलत सूचना प्रसारित करने के आरोप में कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल पर प्रतिबंध लगा दिया है.”
इन यूट्यूब चैनलों पर लगाया प्रतिबंध
जिन यूट्यूब चैनल को ‘ब्लॉक’ किया गया है उनमें, ‘डॉन न्यूज’, ‘इरशाद भट्टी’, ‘समा टीवी’, ‘एआरवाई न्यूज’, ‘बोल न्यूज’, ‘रफ्तार’, ‘द पाकिस्तान रेफरेंस’,‘जियो न्यूज’, ‘समा स्पोर्ट्स’, ‘जीएनएन’, ‘उजैर क्रिकेट’, ‘उमर चीमा एक्सक्लूसिव’, ‘अस्मा शिराजी’, ‘मुनीब फारूक’, ‘सुनो न्यूज’ और ‘राजी नामा’ शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: Stock Market Today: शेयर बाजार तेजी के साथ खुला, Sensex 456 अंक चढ़ा, निफ्टी 24,152 पर, इन शेयरों में रहा लाभ