लखनऊ। गूगल ने अपने सर्च स्क्रीन पर एनिमेशन स्वरूप में ‘पंखुड़ियों की वर्षा’ करके महाकुंभ उत्सव में हिस्सा लिया है. अब जब कोई गूगल के सर्च बॉक्स में ‘कुंभ’, या ‘महाकुंभ’ या ‘कुंभ मेला’ या ‘महाकुंभ’ या इसी तरह के किसी भी शब्द को खोजता है, तो स्क्रीन पर बैकग्राउंड में एक एनीमेशन अपने आप चलता है, जिसमें गुलाब की पंखुड़ियों की आभासी वर्षा दिखाई देती है.
एनीमेशन को इन प्लेटफॉर्म पर भी किया जा सकता साझा
गूगल इस एनीमेशन को ई-मेल, फेसबुक, एक्स, व्हाट्सएप के माध्यम से दूसरों के साथ फिर से चलाने या साझा करने की भी अनुमति देता है. तीसरा विकल्प एनीमेशन को खारिज करने की अनुमति देता है.
महाकुंभ के आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किए गए संदेश में कहा गया है, ”गूगल सर्च इंजन प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के शुभारंभ का अनोखे ढंग से जश्न मना रहा है. जब आप महाकुंभ खोजेंगे, तो यह महाकुंभ के सम्मान में स्क्रीन पर पंखुड़ियों की वर्षा करेगा.”
महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागमों में से एक
महाकुंभ दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक समागमों में से एक है. प्रयागराज में गंगा, यमुना और पौराणिक सरस्वती नदियों के संगम त्रिवेणी संगम के तट पर 12 साल बाद महाकुंभ आयोजित किया जा रहा है. यह विशाल मेला 13 जनवरी को शुरू हुआ और 26 फरवरी तक चलेगा. इसमें लाखों हिंदू तीर्थयात्री प्राचीन धारणा के अनुसार मोक्ष की तलाश में संगम में पवित्र डुबकी लगाने और पवित्र जल में अपने पापों को धोने के लिए आते हैं.
महाकुंभ के पहले 2 दिनों में 5 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी
महाकुंभ के पहले 2 दिनों में ही लगभग 5 करोड़ लोग आए. इस आयोजन की मेजबानी कर रही उत्तर प्रदेश सरकार को पूरे मेला अवधि के दौरान 40 से 45 करोड़ लोगों के आने की उम्मीद है.
इस खबर को भी पढ़ें: Rajasthan Weather Update: राजस्थान में बारिश के बाद सर्दी के तीखे तेवर, कई जगह छाया घना कोहरा