Goa Night Club Fire: गोवा के नाइट क्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ के मालिक गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को भारत डिपोर्ट कर दिया गया है. दोनों भाई आज दोपहर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से गोवा पुलिस की टीम उन्हें हिरासत में ले लेगी. फिर उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड के लिए पेश किया जाएगा. बता दें कि ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब में 6 दिसंबर को आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी
दोनों के खिलाफ जारी किया था ब्लू कॉर्नर नोटिस
गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा उत्तरी गोवा के अरपोरा में स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब के मालिक हैं. आग लगने की घटना के तुरंत बाद वे थाईलैंड के फुकेट चले गए थे. उनके खिलाफ ‘इंटरपोल’ का ‘ब्लू कॉर्नर नोटिस’ जारी किया गया था.
VIDEO | Gaurav Luthra and Saurabh Luthra, co-owners of the nightclub in Goa where 25 people were killed in a fire on December 6, being deported to India. Visuals from Bangkok airport.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 16, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/vPtrwhgxIY
11 दिसंबर को फुकेट से हिरासत में लिया गया
भारतीय दूतावास के हस्तक्षेप के बाद थाईलैंड के प्राधिकारियों ने 11 दिसंबर को फुकेट में लूथरा बंधुओं को हिरासत में लिया. भारतीय मिशन इस मामले में थाईलैंड सरकार के लगातार संपर्क में है.
मामल में 5 मैनेजर और कर्मचारियों को कर चुकी गिरफ्तार
लूथरा बंधुओं के भारत पहुंचने पर उन्हें भारतीय प्राधिकारियों को सौंप दिया जाएगा ताकि मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके. गोवा पुलिस आग लगने की इस घटना के संबंध में पहले ही 5 प्रबंधकों और कर्मचारियों को गिरफ्तार कर चुकी है.




