Germany Train Derail: दक्षिणी जर्मनी में रविवार को एक क्षेत्रीय यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. संघीय और स्थानीय पुलिस ने बताया कि म्यूनिख से लगभग 158 किलोमीटर (98 मील) पश्चिम में रीडलिंगन के पास हुई इस दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

हादसे के समय ट्रेन में 100 लोग थे सवार
दुर्घटनास्थल की तस्वीरों में ट्रेन के कुछ हिस्से पलटे हुए दिखाई दे रहे हैं. यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं. शाम 6 बजकर 10 मिनट पर एक जंगली इलाके में ट्रेन के कम से कम 2 डिब्बे पटरी से उतर गए. उस समय ट्रेन में लगभग 100 लोग सवार थे.
⚡🇩🇪چهار نفر کشته و چندین نفر دیگر زخمی شدند پس از اینکه یک قطار مسافری در نزدیکی ریدلینگن، جنوب غربی آلمان از ریل خارج شد. pic.twitter.com/PeYnjs3F8f
— LiveIranNews (@IranNewsAgency0) July 27, 2025
भारी बारिश के कारण दुर्घटना की आशंका
बाडेन वुर्टेनबर्ग राज्य के गृह मंत्री थॉमस स्ट्रोबल ने कहा, ‘यहां भारी बारिश हुई है इसलिए इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि भारी बारिश या भूस्खलन दुर्घटना का कारण हो सकते हैं. जांच जारी है.’

जर्मन चांसलर ने हादसे पर जताया दुख
जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ साझा करते हुए कहा कि वह पीड़ितों के प्रति शोक और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. जर्मनी की प्रमुख राष्ट्रीय रेल संचालन कंपनी ‘डॉयचे बान’ ने एक बयान में कहा कि वह जांचकर्ताओं के साथ सहयोग कर रही है. कंपनी ने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
