Monday, July 28, 2025
HomePush NotificationGermany Train Accident: जर्मनी में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी ट्रेन,...

Germany Train Accident: जर्मनी में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी ट्रेन, 3 लोगों की मौत, कई अन्य घायल

Germany Train Derail: जर्मनी के रीडलिंगन के पास रविवार शाम एक क्षेत्रीय यात्री ट्रेन पटरी से उतर गई, जिसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे के समय ट्रेन में लगभग 100 यात्री सवार थे।

Germany Train Derail: दक्षिणी जर्मनी में रविवार को एक क्षेत्रीय यात्री ट्रेन के पटरी से उतर जाने से कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. संघीय और स्थानीय पुलिस ने बताया कि म्यूनिख से लगभग 158 किलोमीटर (98 मील) पश्चिम में रीडलिंगन के पास हुई इस दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

हादसे के समय ट्रेन में 100 लोग थे सवार

दुर्घटनास्थल की तस्वीरों में ट्रेन के कुछ हिस्से पलटे हुए दिखाई दे रहे हैं. यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस हादसे में कितने लोग घायल हुए हैं. शाम 6 बजकर 10 मिनट पर एक जंगली इलाके में ट्रेन के कम से कम 2 डिब्बे पटरी से उतर गए. उस समय ट्रेन में लगभग 100 लोग सवार थे.

भारी बारिश के कारण दुर्घटना की आशंका

बाडेन वुर्टेनबर्ग राज्य के गृह मंत्री थॉमस स्ट्रोबल ने कहा, ‘यहां भारी बारिश हुई है इसलिए इस संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता कि भारी बारिश या भूस्खलन दुर्घटना का कारण हो सकते हैं. जांच जारी है.’

जर्मन चांसलर ने हादसे पर जताया दुख

जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ साझा करते हुए कहा कि वह पीड़ितों के प्रति शोक और उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं. जर्मनी की प्रमुख राष्ट्रीय रेल संचालन कंपनी ‘डॉयचे बान’ ने एक बयान में कहा कि वह जांचकर्ताओं के साथ सहयोग कर रही है. कंपनी ने पीड़ितों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

Image Source: PTI

ये भी पढ़ें: Parliament Monsoon Session: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आज लोकसभा में होगी चर्चा, डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर कराने के दावों पर सरकार को घेरेगा विपक्ष

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular