जयपुर। केंद्रीय मंत्री और भाजपा की चुनाव घोषणा पत्र समिति के संयोजक अर्जुन राम मेघवाल ने मंगलवार को कहा कि विकास और सुशासन पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र का आधार होगा।
यहां पार्टी के राज्य मुख्यालय में संकल्प (घोषणा) पत्र समिति की हुयी बैठक से पहले उन्होंने संवाददाताओं से कहा हमारा संकल्प पत्र (घोषणा पत्र) विकास और सुशासन (गुड गवर्नेंस) इन दो आधार पर तैयार होगा। मेघवाल ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा अशोक गहलोत तुष्टीकरण की राजनीति में विश्वास करते हैं।
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने पिछले सप्ताह चुनाव प्रबंधन समिति और घोषणा पत्र समिति की घोषणा की थी। इनकी पहली बैठकों की अध्यक्षता यहां भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने की।
मेघवाल जहां घोषणापत्र (संकल्प पत्र) समिति के प्रमुख हैं, वहीं पूर्व सांसद नारायण पंचारिया 21 सदस्यीय चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक हैं। राजस्थान में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।