Sunday, December 7, 2025
HomePush NotificationGautam Gambhir: 'रोहित और कोहली लंबे समय से…' हेड कोच गौतम गंभीर...

Gautam Gambhir: ‘रोहित और कोहली लंबे समय से…’ हेड कोच गौतम गंभीर ने RO-KO को लेकर दिया बड़ा बयान, युवा खिलाड़ियों के लिए कही ये बात

Gautam Gambhir On Rohit & Virat: टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि दोनों दिग्गजों का अनुभव टीम के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। गंभीर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हालिया वनडे श्रृंखला में कोहली के दो शतक और एक अर्धशतक तथा रोहित के दो अर्धशतकों को टीम की मजबूती का आधार बताया।

Gautam Gambhir On Rohit and Virat: भारतीय टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों का अनुभव टीम के लिए काफी मायने रखता है लेकिन इसके साथ ही युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी अविश्वसनीय रहा है.

कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई एकदिवसीय श्रृंखला में 2 शतक और 1 अर्धशतक लगाया जबकि रोहित में 2 अर्धशतक जमाकर भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. गंभीर ने उम्मीद जताई कि दोनों दिग्गज खिलाड़ी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेंगे.

कोहली और रोहित विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं: गंभीर

गंभीर ने तीसरे और अंतिम वनडे में भारत की 9 विकेट से जीत के बाद पत्रकारों से कहा, ‘वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मैंने कई बार कहा है कि वे विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं. वे इस प्रारूप के बेहतरीन खिलाड़ी हैं और ड्रेसिंग रूम में उनका अनुभव वास्तव में बहुत मायने रखता है. वे वही कर रहे हैं जो वे करते रहे हैं. वे भारतीय क्रिकेट के लिए इतने लंबे समय से ऐसा प्रदर्शन करते आ रहे हैं. उम्मीद है कि वे आगे भी इसी तरह का प्रदर्शन जारी रखेंगे.’

सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को विश्राम दिए जाने तथा शुभमन गिल और हार्दिक पंड्या की चोट के कारण अनुपस्थिति ने भारत को कुछ युवा खिलाड़ियों के कौशल को परखने का मौका दिया.

हर्षित राणा की गेंदबाजी ऑलराउंड के रूप में भूमिका पर बोले गंभीर

गंभीर हर्षित राणा के गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में उभरने से विशेष रूप से प्रसन्न थे. उन्होंने कहा, ‘हम हर्षित जैसे खिलाड़ी को इस तरह से तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं जो वास्तव में नंबर 8 पर बल्लेबाजी करते हुए अपना योगदान दे सके. हमें इसी तरह संतुलन बनाना होगा, क्योंकि 2 साल बाद (2027 वनडे विश्व कप के लिए) दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हमें 3 अच्छे तेज गेंदबाजों की भी ज़रूरत होगी. अगर वह एक गेंदबाजी ऑलराउंडर के रूप में खुद को स्थापित करता है तो यह हमारे लिए अच्छा होगा.’

‘अर्शदीप, प्रसिद्ध और हर्षित का प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा’

गंभीर भी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा के प्रदर्शन से प्रभावित दिखे. उन्होंने कहा, ‘इस सीरीज में अर्शदीप, प्रसिद्ध और हर्षित का प्रदर्शन अविश्वसनीय रहा. इन तीनों के पास विशेषकर 50 ओवर के प्रारूप में बहुत अनुभव नहीं है. उन्होंने मुश्किल से 15 से भी कम वनडे खेले हैं लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया.’

ये भी पढ़ें: Chhattisgarh Accident: जशपुर में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक की टक्कर, हादसे में 5 लोगों की मौत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular