Sunday, December 22, 2024
Homeखेल-हेल्थGautam Gambhir के किया रोहित शर्मा और विराट कोहली का बचाव, बोले-'ऑस्ट्रेलिया...

Gautam Gambhir के किया रोहित शर्मा और विराट कोहली का बचाव, बोले-‘ऑस्ट्रेलिया में करेंगे दमदार वापसी’ पहले टेस्ट में इस खिलाड़ी को मिल सकती कमान

मुंबई, भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने हाल में खराब प्रदर्शन के कारण दबाव में चल रहे कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बचाव करते हुए सोमवार को यहां कहा कि यह दोनों सीनियर खिलाड़ी रन बनाने के लिए भूखे हैं और ऑस्ट्रेलिया में दमदार वापसी करेंगे. गंभीर ने इन बातों को भी खारिज कर दिया कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में तीनों टेस्ट मैच गंवाने के बाद भारतीय टीम दबाव में है.

भारतीय टीम में अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं : गौतम गंभीर

गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले कहा, ”भारतीय टीम में अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक अपनी भूमिका शानदार तरीके से निभाई है. उन्होंने कहा,मैं किसी तरह का दबाव महसूस नहीं कर रहा हूं. भारतीय टीम का कोच बनना सम्मान और सौभाग्य की बात है.” बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा.

दबाव महसूस करने के सवाल पर गंभीर ने दिया ये जवाब

गंभीर से जब पूछा गया कि क्या उन्हें डंकन फ्लेचर के समय जैसा दबाव महसूस होता है जब टीम बदलाव के दौर में थी, उन्होंने कहा,” मैं बदलाव के बारे में नहीं बल्कि पांच टेस्ट मैचों के बारे में सोच रहा हूं. बदलाव हो या न हो, अगर ऐसा होना है तो होगा, लेकिन मैं भारतीय टीम में कुछ ऐसे अविश्वसनीय खिलाड़ियों को देख रहा हूं जो अच्छा प्रदर्शन करने के लिए बेताब हैं.”

रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में जसप्रीत बुमराह संभाल सकते कमान

भारतीय कोच ने यह भी पुष्टि की अगर रोहित शर्मा निजी कारणों से पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाते हैं तो उप कप्तान जसप्रीत बुमराह टीम की कमान संभालेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि टीम के पास सलामी बल्लेबाज के स्थान के लिए केएल राहुल और अभिमन्यु ईश्वरन के रूप में विकल्प मौजूद हैं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments