Tuesday, October 22, 2024
HomeBusinessAdani's Cement Deal: अडानी ग्रुप करेगा बिड़ला समूह की ओरिएंट सीमेंट का...

Adani’s Cement Deal: अडानी ग्रुप करेगा बिड़ला समूह की ओरिएंट सीमेंट का अधिग्रहण, 8,100 करोड़ रुपये में तय हुआ सौदा

नई दिल्ली, उद्योगपति गौतम अडानी ने एक और सीमेंट कंपनी को खरीद लिया है. अडानी समूह ने अपने विस्तार अभियान के तहत सीके बिड़ला समूह की कंपनी ओरिएंट सीमेंट का 8,100 करोड़ रुपये के मूल्यांकन पर अधिग्रहण करने की मंगलवार को घोषणा की.

अडानी सीमेंट की सीमेंट व विनिर्माण सामग्री संबंधी कंपनी और विविधीकृत अडानी समूह का हिस्सा अंबुजा सीमेंट्स ने 8,100 करोड़ रुपये के शेयर मूल्य पर ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड (ओसीएल) के अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

संयुक्त बयान के अनुसार, इसकी ‘स्टेप डाउन’ इकाई ”अंबुजा अपने वर्तमान प्रवर्तकों और कुछ सार्वजनिक शेयरधारकों से OCL के 46.8 प्रतिशत शेयर का अधिग्रहण करेगी. इसमें कहा गया, अधिग्रहण का पूरा वित्तपोषण आंतरिक स्रोतों से किया जाएगा.

बता दें कि अडानी सीमेंट की क्षमता नवीनतम अधिग्रहण से 1.66 करोड़ टन प्रति वर्ष बढ़ जाएगी. अडानी सीमेंट इस क्षेत्र में अंबुजा सीमेंट्स के जरिये परिचालन करती है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments