Thursday, November 21, 2024
Homeताजा खबरGautam Adani: 'गौतम अडानी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए', अमेरिका में लगे...

Gautam Adani: ‘गौतम अडानी को तत्काल गिरफ्तार किया जाए’, अमेरिका में लगे रिश्वत के आरोपों पर राहुल गांधी ने की मांग, PM मोदी पर भी साधा निशाना

नई दिल्ली, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ अमेरिकी अभियोजकों द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर गुरुवार को कहा कि यहां अडानी को तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में यह दावा भी किया कि गौतम अडानी की गिरफ्तारी नहीं होगी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इनके साथ मिले हुए हैं.

विपक्ष शीतकालीन सत्र में उठाएगा अडानी का मामला

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष अडानी से जुड़े मामले को उठाएगा. उनका कहना था कि अडानी ने अमेरिका और भारत दोनों देशों में नियमों को तोड़ा है.

भारत में नरेन्द्र मोदी और अडानी एक हैं तो सेफ़ हैं : राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कटाक्ष करते हुए कहा, ”नरेन्द्र मोदी ने नारा दिया: एक हैं तो सेफ़ हैं. भारत में नरेन्द्र मोदी और अडानी एक हैं तो सेफ़ हैं. हिंदुस्तान में अडानी का कुछ नहीं किया जा सकता है. उन्होंने दावा किया, यहां मुख्यमंत्री को जेल भेज दिया जाता है और अडानी 2,000 करोड़ रुपये का घोटाला कर के बाहर घूम रहे हैं क्योंकि नरेन्द्र मोदी उनकी रक्षा कर रहे हैं.”

प्रधानमंत्री मोदी अडानी को संरक्षण दे रहे : राहुल गांधी

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘अमेरिका की जांच में कहा गया है कि अडानी ने हिंदुस्तान और अमेरिका में अपराध किया है. मगर हिंदुस्तान में अडानी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी अडानी को संरक्षण दे रहे है और अडानी के साथ अपराध में संलिप्त हैं. अडानी को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. सेबी प्रमुख माधवी बुच को पद से हटाया जाए और उनकी जांच हो.’

अडानी प्रकरण से PM मोदी की विश्वसनीयता ध्वस्त हो गई है : राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यह दावा भी किया कि मामले की जांच होने पर आखिर में प्रधानमंत्री का नाम सामने आएगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष संसद के शीतकालीन सत्र में संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन के लिए मांग जारी रखेगा. राहुल गांधी ने दावा किया कि अडानी प्रकरण से प्रधानमंत्री मोदी की विश्वसनीयता ध्वस्त हो गई है.

अडानी पर लगा है ये आरोप

बता दें कि अमेरिकी अभियोजकों ने अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने भारतीय सरकारी अधिकारियों को रिश्वत देकर सोलर एनर्जी कॉन्ट्रैक्ट हासिल किए. इस कथित योजना के तहत 2020 से 2024 तक 25 करोड़ डॉलर (करीब 2236 करोड़ रुपये) की रिश्वत दी गई.

अडानी पर आरोप हैं कि उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप में सौर परियोजनाओं के अनुबंध और वित्त पोषण हासिल करने लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत दी और यह बात उन्होंने अमेरिकी निवेशकों से छिपाई. अडानी के साथ जिन अन्य लोगों पर आरोप लगे हैं, उनमें उनके भतीजे और अडानी ग्रीन एनर्जी के कार्यकारी निदेशक सागर अडानी और कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रहे विनीत जैन शामिल हैं. इस पर अडानी समूह ने कहा कि अमेरिकी अधिकारियों द्वारा लगाए गए रिश्वतखोरी के आरोप निराधार हैं, समूह द्वारा सभी कानूनों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments