G-20 शिखर सम्मेलन के लिए देश की राजधानी तैयार है। यहां विदेशी मेहमानों का आना शुरू हो गया है। G-20 समिट का आयोजन नई दिल्ली के प्रगति मैदान में हो रहा है। यहां भारत मंडपम में G-20 से जुड़ी सभी बैठकें होंगी। 9 और 10 सितंबर को शिखर सम्मेलन होना है, जिसमें तमाम सदस्य देशों, आमंत्रित देशों, आमंत्रित संगठनों के प्रमुख हिस्सा लेंगे। भारत पिछले एक साल से जी-20 की अध्यक्षता कर रहा है और इस शिखर सम्मेलन के साथ ये कार्यकाल खत्म हो रहा है। G20 शिखर सम्मेलन में 2 देशों को छोड़कर बाकी सभी देशों के प्रमुख नेता इसमें शामिल होने आ रहे हैं।
दिल्ली में जी20 समिट के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गए हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत कई राष्ट्राध्यक्ष इस समिट में शामिल होंगे। इस शिखर सम्मेलन में दुनिया की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के समूह के नेता डिजिटल परिवर्तन, जलवायु वित्तपोषण, सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी), और खाद्य सुरक्षा सहित कई प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करेंगे और समाधान ढूंढेंगे।
G20 शिखर सम्मेलन के प्रमुख मुद्दे-
वर्तमान चुनौतियों में प्रमुख तौर पर विश्व में खाद्य संकट, ऊर्जा की कमी, जलवायु परिवर्तन, वर्तमान महामारी और यूक्रेन युद्ध का मुद्दा शामिल है।
G20 में आमंत्रित सदस्य देश और उनके राष्ट्राध्यक्षों की लिस्ट-
फुमियो किशिदा, जापान के प्रधानमंत्री; जियोर्जिया मेलोनी, इटली के प्रधानमंत्री; जो बाइडेन, अमेरिका के राष्ट्रपति; जोको विडोडो, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति; एंथोनी अल्बानीज़, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री; सिरिल रामफोसा, दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति; ऋषि सुनक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री;शी जिनपिंग, चीन के राष्ट्रपति; इमैनुएल मैक्रॉन, फ्रांस के राष्ट्रपति; जस्टिन ट्रूडो, कनाडा के प्रधानमंत्री; लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा, ब्राजील के राष्ट्रपति; मोहम्मद बिन सलमान, क्राउन प्रिंस, सऊदी अरब के प्रधानमंत्री; ओलाफ स्कोल्ज़, जर्मनी के चांसलर; रेसेप तैयप एर्दोगन, तुर्की के राष्ट्रपति; यूं सुक येओल, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति।
G20 सम्मेलन में इन वैश्विक संस्थाओं के अध्यक्षों को भी किया गया आमंत्रित-
एंटोनियो गुटेरेस, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव; अजय बंगा, विश्व बैंक के अध्यक्ष; अजय माथुर, अंतर्राष्ट्रीय सोलर अलायंस के डीजी; अमित प्रोथी, आपदा प्रतिरोधी बुनियादी ढांचे के डीजी; गिल्बर्ट फॉसौं होउंगबो, अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के डीजी; क्लास नॉट, वित्तीय स्थिरता बोर्ड के अध्यक्ष; क्रिस्टालिना जॉर्जीवा, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) की प्रबंध निदेशक; मासात्सुगु असकावा, एशियाई विकास बैंक के अध्यक्ष; माथियास कॉर्मन, आर्थिक सहयोग और विकास संगठन के महासचिव; नगोज़ी ओकोन्जो इवेला, विश्व व्यापार संगठन के डीजी।
ऐसी रहेगी सुरक्षा व्यवस्था-
दिल्ली में मेहमानों की सुरक्षा के बंदोबस्त चाक चौबंद कर दिए गए हैं। सुरक्षा कारणों से 29 अगस्त से 12 सितंबर तक दिल्ली में पैराग्लाइडर, हैंग-ग्लाइडर और हॉट एयर बैलून जैसे उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों की उड़ान पर रोक लगाई गई है। आयोजन स्थलों को फुलप्रूफ बनाने के लिए सुरक्षा बल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) मॉड्यूल का इस्तेमाल कर रही हैं। आपको बता दें सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली में 50 हजार पुलिस के जवानों समेत 1.5 लाख सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। इसी के साथ, दिल्ली में एंटी टेरर स्क्वॉड (Anti Terror Squad) भी तैनात की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक सुरक्षा के लिए CRPF के रक्षकों की पचास टीमें तैयार की गई हैं जिसमें लगभग 1000 जवान शामिल होंगे। इसके अलावा 300 बुलेटप्रुफ वाहनों को भी तैयार किया जा रहा है।
G20 समिट में सुरक्षा के इंतजाम को देखते हुए अमेरिका की CIA, ब्रिटेन की MI-6 और चीन की MSS की टीमें दिल्ली में डेरा डाले हुई हैं। दिल्ली के जिन होटलों में G20 सदस्य देश के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री रुकेंगे, उन होटलों की सुरक्षा के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल तक आने-जाने वाले सभी रास्तों की जानकारियां भी इन देशों की सुरक्षा एजेंसियों के साथ शेयर की गई हैं।
यह मंत्री करेंगे विदेशी नेताओं को एयरपोर्ट पर रिसीव-
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन – वी के सिंह; इटली पीएम – शोभा करांदलाजे; बांग्लादेश पीएम – दर्शना जरदोश; ब्रिटेन पीएम – अश्विनी चौबे; जापान पीएम- अश्विनी चौबे; दक्षिण कोरिया के प्रेसिडेंट- राजीव चंद्रशेखर; ऑस्ट्रेलिया पीएम- राजीव चंद्रशेखर; ब्राजील राष्ट्रपति- नित्यानंद राय; फ्रांस राष्ट्रपति- अनुप्रिया पटेल; जर्मन चांसलर- भानु प्रताप सिंह वर्मा; मॉरीशस पीएम- श्रीपद येशो नायक; सिंगापुर पीएम- एल मुरूगन; EU प्रेसिडेंट- प्रह्लाद सिंह पटेल; स्पेन राष्ट्रपति- शांतनु ठाकुर; चीनी प्रीमियर- वीके सिंह।
कौन सा नेता कहां ठहरेगा?-
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन – आईटीसी मौर्या, दिल्ली; ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक – होटल शांगरी ला, दिल्ली; कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो – द ललित होटल, दिल्ली; फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों – क्लैरिजेस होटल, दिल्ली ; जापान के प्रधानमंत्री फिमियो किशिदो – द ललित होटल, दिल्ली; ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बनीज – इंपीरियल, दिल्ली; द कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल – ओबेरॉय होटल गुरुग्राम; तुर्की के राष्ट्रपति रसीप तैयप एर्दोआन – ओबेरॉय होटल; चीनी पीएम ली कियांग – ताज पैलेस होटल; ब्राजील प्रतिनिधिमंडल – ताज पैलेस होटल; इंडोनेशिया – इंपीरियल होटल, दिल्ली; ओमान – लोधी होटल; बांग्लादेश – ग्रांड हयात होटल गुरुग्राम; इटली – हयात रिजेंसी; सऊदी अरब प्रतिनिधिमंडल – लीला होटल गुरुग्राम।