Ramban-Reasi Cloudburst : जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के एक सुदूर गांव में बादल फटने से दो भाइयों समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य व्यक्ति लापता है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बादल फटने के कारण अचानक आई बाढ़ में दो मकान और एक विद्यालय बह गए। अधिकारियों ने बताया कि जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर स्थित पर्वतीय क्षेत्र राजगढ़ में रविवार देर रात करीब साढ़े 11 बजे बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई।
#BREAKING: Cloudburst reported in Ramban of Jammu & Kashmir. Three killed, five injured. Several houses devastated. Rescue Ops are underway. More details are awaited. pic.twitter.com/ai0q46txWZ
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) August 30, 2025
बादल फटने से चार लोगों की मौत, एक लापता
रामबन के उपायुक्त मोहम्मद अलयास खान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, स्थानीय स्वयंसेवकों, पुलिस और एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) सहित बचावकर्मियों ने तलाश अभियान चलाया और मलबे के नीचे से चार लोगों के शव बरामद किए। उन्होंने बताया कि एक अन्य लापता व्यक्ति की तलाश जारी है। खान और रामबन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण गुप्ता बचाव एवं राहत अभियान की निगरानी के लिए तड़के घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने मृतकों की पहचान अश्विनी शर्मा (24), उसके भाई द्वारका नाथ (55), उसकी भतीजी विरता देवी (26) और उनके घर आए मेहमान ओम राज (38) के रूप में की है। ओम राज राजगढ़ के बंशारा का निवासी था। बचावकर्मी शर्मा की भाभी विद्या देवी (55) की तलाश कर रहे हैं।

स्थानीय निवासी अजय कुमार ने कहा, बादल फटने की घटना पहाड़ी की चोटी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के पास हुई। कुमार ने बताया कि इससे द्रुबला-गुडग्राम गांव में एक स्कूल भवन के अलावा दो घर और एक गौशाला बह गई। उसने आपदा के बाद त्वरित प्रतिक्रिया के लिए जिला प्रशासन और स्थानीय स्वयंसेवकों की सराहना की। खान ने कहा, जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान कर रहा है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा एवं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने घटना पर दुख व्यक्त किया है और प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया है।
रियासी में भूस्खलन से 7 लोगों की मौत
रियासी में भूस्खलन की वजह से सात लोगों की मौत हो गई। स्थानीय विधायक खुर्शीद अहमद ने कहा, यह बहुत दुखद है, हमने पहले कभी इतनी भारी बारिश और तूफान नहीं देखा। कल रात भारी बारिश हुई और बादल फट गया, जिससे मलबा उनके घरों पर गिर गया, जिससे सात लोगों की मौत हो गई, स्थानीय लोगों ने बचाव अभियान शुरू कर दिया है और सभी सात शव बरामद कर लिए हैं।
भूस्खलन की वजह से एक परिवार के 7 लोग लापता
रियासी के मैहर के बद्दर गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन की वजह से एक मकान ढह गया, जिसमें एक परिवार के लापता सदस्यों की तलाश जारी है। अधिकारियों ने बताया कि मकान मालिक नजीर अहमद, उसकी पत्नी व पांच नाबालिग बेटे लापता हैं और उनकी मौत होने की आशंका है।