Vice President Election 2025: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मंगलवार को घोषणा की कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्षी दलों के संयुक्त उम्मीदवार हैं. रेड्डी उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश और गोवा के पहले लोकायुक्त भी रह चुके हैं.
मल्लिकार्जुन ने बयान में कही ये बात
खरगे ने कहा, ‘इंडिया’ गठबंधन के सभी दलों ने एक साझा उम्मीदवार चुनने का फैसला किया है, यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया है. मुझे खुशी है कि सभी विपक्षी दल एक नाम पर सहमत हुए. यह लोकतंत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.’
#WATCH | दिल्ली: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, "विपक्षी दल ने संयुक्त रूप से बी सुदर्शन रेड्डी को विपक्ष की ओर से उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया है…" pic.twitter.com/ZbtQJIG6cu
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2025
कौन हैं बी सुदर्शन रेड्डी ?
बी. सुदर्शन रेड्डी का जन्म 8 जुलाई 1946 को आंध्र प्रदेश के रंगा रेड्डी जिले के अकुला मायलारम गांव में हुआ था. वे एक किसान परिवार ताल्लुक रखते हैं. सुदर्शन रेड्डी ने शुरुआती पढ़ाई के बाद हैदराबाद का रुख किया और उस्मानिया यूनिवर्सिटी से 1971 में लॉ की पढ़ाई पूरी की. वे इसके बाद कई अहम पदों पर रहे. सुदर्शन रेड्डी पूर्व न्यायाधीश होने के साथ-साथ गोवा के पहले लोकायुक्त भी रह चुके हैं.