Arvind Singh Mewar: मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़ का उदयपुर में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया. वह 81 वर्ष के थे. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अरविंद सिंह मेवाड़ लंबे समय से बीमार थे और उदयपुर स्थित उनके आवास पर उनका इलाज किया जा रहा था. रविवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. वह भगवंत सिंह मेवाड़ और सुशीला कुमारी के पुत्र थे. उनके बड़े भाई महेंद्र सिंह मेवाड़ का पिछले साल नवंबर में निधन हो गया था.
बता दें कि अरविंद सिंह मेवाड़ ने अजमेर के मेयो कॉलेज से अपनी पढ़ाई की थी. उसके बाद उदयपुर के महाराणा भूपाल कॉलेज से कला में स्नातक की डिग्री हासिल की. उन्होंने यूके के सेंट एल्बंस मेट्रोपॉलिटन कॉलेज से होटल मैनेजमेंट की डिग्री हासिल की थी. अरविंद सिंह मेवाड़ सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे.
कल होगा अंतिम संस्कार
अरविंद सिंह मेवाड़ का अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा. उनके अंतिम दर्शन सिटी पैलेस में सुबह 7 बजे से होंगे. अंतिम यात्रा शंभू निवास से सुबह 11 बजे प्रारंभ होकर बड़ी पोल, जगदीश चौक, घंटाघर, बड़ा बाजार, दिल्ली गेट होते हुए महासतियों के लिए प्रस्थान करेगी. जहां उन्हें पंचतत्व में विलीन किया जाएगा. सिटी पैलेस की ओर से जारी किए गए संदेश में यह जानकारी दी गई.
