IPL 2026: भारत की अंडर-19 टीम के पूर्व फील्डिंग कोच अभय शर्मा अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ फील्डिंग कोच के रूप में जुड़ सकते हैं. अभय शर्मा इससे पहले युगांडा की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच थे. वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.
कई बदलावों से गुजर रही LSG
LSG आईपीएल के पिछले 2 सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और दोनों अवसरों पर सातवें स्थान पर रही. फ्रेंचाइजी ने हाल ही में टॉम मूडी को अपना क्रिकेट निदेशक और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को अपना रणनीतिक निदेशक नियुक्त किया. जस्टिन लैंगर टीम के मुख्य कोच जबकि ऋषभ पंत कप्तान हैं.
पंत, गिल, अर्शदीप जैसे खिलाड़ियों के साथ किया काम
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने कहा, ‘अभय को प्रमुख भारतीय क्रिकेटरों के साथ काम करने का व्यापक अनुभव है और यह LSG के लिए उपयोगी साबित होगा. पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अभय शर्मा ने अंडर-19 स्तर पर पंत, शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, अवेश खान, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों के साथ काम किया है.




