Sunday, November 9, 2025
HomePush NotificationIPL 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स में हो सकता एक और...

IPL 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स में हो सकता एक और बड़ा बदलाव, भारत की अंडर-19 टीम के पूर्व कोच को मिल सकती ये अहम जिम्मेदारी

IPL 2026 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) अपने कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव करने जा रही है। खबरों के मुताबिक, भारत की अंडर-19 टीम के पूर्व फील्डिंग कोच अभय शर्मा को LSG का नया फील्डिंग कोच नियुक्त किया जा सकता है। अभय पहले युगांडा टीम और भारतीय महिला टीम के साथ भी काम कर चुके हैं।

IPL 2026: भारत की अंडर-19 टीम के पूर्व फील्डिंग कोच अभय शर्मा अगले साल होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के साथ फील्डिंग कोच के रूप में जुड़ सकते हैं. अभय शर्मा इससे पहले युगांडा की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच थे. वह भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

कई बदलावों से गुजर रही LSG

LSG आईपीएल के पिछले 2 सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और दोनों अवसरों पर सातवें स्थान पर रही. फ्रेंचाइजी ने हाल ही में टॉम मूडी को अपना क्रिकेट निदेशक और न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को अपना रणनीतिक निदेशक नियुक्त किया. जस्टिन लैंगर टीम के मुख्य कोच जबकि ऋषभ पंत कप्तान हैं.

पंत, गिल, अर्शदीप जैसे खिलाड़ियों के साथ किया काम

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने कहा, ‘अभय को प्रमुख भारतीय क्रिकेटरों के साथ काम करने का व्यापक अनुभव है और यह LSG के लिए उपयोगी साबित होगा. पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर अभय शर्मा ने अंडर-19 स्तर पर पंत, शुभमन गिल, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल, अवेश खान, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों के साथ काम किया है.

ये भी पढ़ें: Japan Earthquake: जापान में शक्तिशाली भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 6.7 मापी गई तीव्रता, तेज झटकों के बाद सुनामी की चेतावनी जारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular