Monday, December 23, 2024
Homeताजा खबरNatwar Singh Passes Away: नहीं रहे पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह, 93...

Natwar Singh Passes Away: नहीं रहे पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह, 93 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस, PM मोदी ने भी जताया शोक

नई दिल्ली, लंबे समय से बीमार पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का शनिवार देर रात निधन हो गया.वह 93 वर्ष के थे.एक पारिवारिक सूत्र ने बताया कि नटवर सिंह ने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली,जहां वह पिछले कुछ हफ्तों से भर्ती थे.सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘नटवर सिंह का शनिवार देर रात निधन हो गया.पिछले कुछ समय से उनकी तबीयत ठीक नहीं थी.’

कौन थे नटवर सिंह ?

कांग्रेस के पूर्व सांसद नटवर सिंह का जन्म 1931 में राजस्थान के भरतपुर जिले में हुआ था.वह 2004-05 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में विदेश मंत्री पद पर काबिज थे.उन्होंने पाकिस्तान में भारत के राजदूत के रूप में भी सेवाएं दी थीं और 1966 से 1971 तक तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यालय से जुड़े हुए थे.

1984 में पद्म भूषण से किया गया था सम्मानित

नटवर सिंह को राष्ट्र के प्रति सेवा के लिए 1984 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. उन्होंने विदेश मामलों सहित अन्य विषयों पर कई चर्चित किताबें भी लिखीं, जिनमें ‘द लिगेसी ऑफ नेहरू : अ मेमोरियल ट्रिब्यूट’ और ‘माई चाइना डायरी 1956-88’ शामिल हैं. उनकी आत्मकथा ‘वन लाइफ इज नॉट इनफ’ भी काफी सुर्खियों में रही थी.

पीएम मोदी ने निधन पर जताया शोक

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के निधन पर शोक जताया और कूटनीति व विदेश नीति में उनके योगदान की सराहना की.PM मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘नटवर सिंह के निधन से दुखी हूं.उन्होंने कूटनीति और विदेश नीति की दुनिया में समृद्ध योगदान दिया.वह अपनी बुद्धिमत्ता के साथ-साथ बेहतरीन लेखन के लिए भी जाने जाते थे.दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं.”

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जताया शोक

पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के निधन पर शोक व्यक्त करने हुए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “प्रतिष्ठित राजनयिक और पूर्व विदेश मंत्री के. नटवर सिंह के निधन से बहुत दुःख हुआ.उनके कई योगदानों में जुलाई 2005 के भारत-अमेरिका परमाणु समझौते में महत्वपूर्ण भूमिका शामिल है.उनके लेखन, विशेष रूप से चीन पर, ने हमारी कूटनीति में बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्रदान की.उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं”

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में नटवर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.सुरजेवाला ने नटवर सिंह की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह जी के निधन का समाचार दुखद है. ईश्वर उनके परिजनों को यह क्षति सहने की शक्ति दे और दिवंगत आत्मा को सदगति प्रदान करे.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments