देश की राजधानी दिल्ली में मौसम और बारिश काल कहर लगातार जारी है यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर आ गया है रविवार को जब सुबह हथिनीकुंड बैराज से 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़े गया तो नदी का जलस्तर सुबह 7 बजे 205.81 मीटर तक पहुंच गया था।इससे पहले शनिवार को पानी का लेवल खतरे के निशान (205.33 मीटर) के आसपास रहा। पानी का लेवल कम होने के कारण जो लोग अपने घरों में लौट गए थे, उन लोगों ने फिर से शनिवार को राहत शिविर की शरण ले ली
पिछले दिनों में हिमाचल के कुल्लू व शिमला में बादल फटने से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया, हिमाचल में अलग-अलग हादसों में 7 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी, इससे प्रदेश में मानसून में मरने वालों का आंकड़ा 150 के पार हो गया। वहीं शनिवार को गुजरात के जूनागढ़ शहर में लगातार 4 घंटे तक बारिश हुई, इन 4 घंटो तक लगातार हुई 10 इंच बारिश से शहर में बाढ़ आ गई। कुछ समय बाद बारिश बंद हो गई लेकिन शहर के कई इलाकों में अब भी 5-6 फीट तक पानी भरा हुआ है।