Sunday, August 3, 2025
HomePush NotificationPrayagraj Flood News: प्रयागराज में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात,...

Prayagraj Flood News: प्रयागराज में भारी बारिश के बाद बाढ़ जैसे हालात, गंगा-यमुना खतरे के निशान के ऊपर, गलियों में चल रही नाव

Prayagraj Flood: भारी बारिश के बाद प्रयागराज में हालात बाढ़ जैसे हो गए हैं। कई इलाके जलमग्न हैं और लोग घरों से निकलने के लिए नावों का सहारा ले रहे हैं। गंगा का पानी गलियों में भर गया है, जिससे पैदल चलना संभव नहीं। NDRF और पुलिस की टीमें लगातार रेस्क्यू अभियान चला रही हैं।

Prayagraj Flood News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भारी बारिश के बाद अब बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए नावों का सहारा लेना पड़ रहा है. हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि कई रास्ते शहर से पूरी तरह कट चुके हैं. फिलहाल NDRF और स्थानीय पुलिस की टीमें लगातार लोगों के रेस्क्यू में जुटी हैं. लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

प्रयागराज में कई घर ऐसे हैं जो पानी में पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं. जिससे हालातों के बारे में अंदाजा लगाना कठिन नहीं होगा. लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. राशन और बाकी जरूरी चीजों के लिए लोग NDRF टीम पर निर्भर हैं. गंगा का पानी गलियों में इस कदर भर चुका है कि यहां पैदल चलना मुमकिन नहीं हैं. केवल नाव की एक मात्र जरिया है.

पानी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर

प्रयागराज में भारी के बारिश के बाद अचानक बाढ़ जैसे हालात पैदा होने से लाखों लोग प्रभावित हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक पानी गलियों में भरने लगा की कुछ सोचने का मौका तक नहीं मिला. पानी भरने के कारण ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे लोग तुरंत छत पर पहुंचे. वहीं अधिकारियों का कहना है कि गंगा और यमुना के जलस्तर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है और ये खतरनाक स्तर पर पहुंचने वाला है.

पुलिस और NDRF रेस्क्यू में जुटी

बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन ने भी जिम्मेदारी संभाल ली है. पुलिस और NDRF की टीमें मिलकर लगातार लोगों को रेस्क्यू कर रही हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बाढ़ प्रभावित 12 जिलों के लिए 11 सदस्यों की एक टीम का गठन किया है. जिसमें तमाम मंत्री शामिल हैं, जिन्हें अलग-अलग जिलों में राहत बचाव कार्य की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर का भी इंतजाम किया गया है.

ये भी पढ़ें: Sadhvi Pragya Singh: ‘भगवा आतंकवाद कहने वालों के मुंह काले हुए’, साध्वी प्रज्ञा बोलीं- पीएम मोदी समेत कई लोगों के नाम लेने का दवाब बनाया’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular