Prayagraj Flood News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में भारी बारिश के बाद अब बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए नावों का सहारा लेना पड़ रहा है. हालात इस कदर बिगड़ गए हैं कि कई रास्ते शहर से पूरी तरह कट चुके हैं. फिलहाल NDRF और स्थानीय पुलिस की टीमें लगातार लोगों के रेस्क्यू में जुटी हैं. लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है.

प्रयागराज में कई घर ऐसे हैं जो पानी में पूरी तरह जलमग्न हो चुके हैं. जिससे हालातों के बारे में अंदाजा लगाना कठिन नहीं होगा. लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं. राशन और बाकी जरूरी चीजों के लिए लोग NDRF टीम पर निर्भर हैं. गंगा का पानी गलियों में इस कदर भर चुका है कि यहां पैदल चलना मुमकिन नहीं हैं. केवल नाव की एक मात्र जरिया है.

पानी का लगातार बढ़ रहा जलस्तर
प्रयागराज में भारी के बारिश के बाद अचानक बाढ़ जैसे हालात पैदा होने से लाखों लोग प्रभावित हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अचानक पानी गलियों में भरने लगा की कुछ सोचने का मौका तक नहीं मिला. पानी भरने के कारण ग्राउंड फ्लोर पर रह रहे लोग तुरंत छत पर पहुंचे. वहीं अधिकारियों का कहना है कि गंगा और यमुना के जलस्तर में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है और ये खतरनाक स्तर पर पहुंचने वाला है.
पुलिस और NDRF रेस्क्यू में जुटी
बाढ़ से निपटने के लिए प्रशासन ने भी जिम्मेदारी संभाल ली है. पुलिस और NDRF की टीमें मिलकर लगातार लोगों को रेस्क्यू कर रही हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी बाढ़ प्रभावित 12 जिलों के लिए 11 सदस्यों की एक टीम का गठन किया है. जिसमें तमाम मंत्री शामिल हैं, जिन्हें अलग-अलग जिलों में राहत बचाव कार्य की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं प्रभावित लोगों के लिए राहत शिविर का भी इंतजाम किया गया है.