Tuesday, July 9, 2024
HomeNational NewsGoa Airport पर आकाशीय बिजली गिरने से फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित, 6...

Goa Airport पर आकाशीय बिजली गिरने से फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित, 6 उड़ानों के मार्ग में किया परिवर्तन

पणजी, गोवा के मनोहर अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर आकाशीय बिजली गिरने से 6 उड़ानों के मार्ग में बदलाव किया गया और इसके कारण रनवे के किनारे लगीं (रनवे एज) लाइट क्षतिग्रस्त हो गई हैं.एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.

MIA के प्रवक्ता ने दी यह जानकारी

एमआईए के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उत्तरी गोवा के मोपा स्थित हवाईअड्डे पर बुधवार शाम करीब 5.15 बजे बिजली गिरी थी.उन्होंने कहा, ”एमआईए ने रात 8 बजे तक एनओटीएएम (नोटिस टू एयरमैन) लिया.तब तक हवाईअड्डे के परिचालन को सामान्य स्थिति में लाने के लिए क्षतिग्रस्त सभी लाइट को ठीक कर लिया गया था.”

6 उड़ानों को किया गया डायवर्ट

अधिकारियों ने बताया कि एनओटीएएम के दौरान 6 उड़ानों को नजदीकी हवाईअड्डों की ओर डायवर्ट दिया गया. उन्होंने कहा, ”यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. ऐसे प्राकृतिक संकट मानवीय नियंत्रण से परे हैं.”एमआईए के अलावा तटीय राज्य के दक्षिण हिस्से में डेबोलिम में एक और हवाईअड्डा है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments