Sunday, December 22, 2024
HomeCrime Newsभरतपुर में लगातार दूसरे दिन फायरिंग, दुकान में घुसकर ज्वेलर को मारी...

भरतपुर में लगातार दूसरे दिन फायरिंग, दुकान में घुसकर ज्वेलर को मारी गोली, विरोध में व्यापारियों ने किया बाजार बंद

भरतपुर। जिले में सोमवार को लगातार दूसरे दिन फिर से फायरिंग की घटना हुई. एक सर्राफा व्यापारी को चार बदमाशों ने दिन दहाड़े गोली मार दी. फायरिगं में ज्वेलरी व्यापारी की जांघ में दो गोलियां लगी. घटना के बाद से भरतपुर के व्यापारियों में रोष व्याप्त हैं. फायरिंग की घटना के विरोध में व्यापारियों ने बाजार को बंद कर दिया. फिलहाल व्यापारी की हालत गंभीर बनी है. दिनदहाड़े बाजार में फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठे हो गए. वहां पर मौजूद लोगों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान पर पहुंचकर एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया. लोगों ने बदमाश के पास से एक देसी कट्टा भी बरामद किया हैं. दोपहर 2.30 बजे एक बाइक पर 4 बदमाश आए. और पन्ना लाल अजय कुमार सर्राफ की दुकान पर चारों बदमाश लूट के इरादे से घुस गए. बदमाशों ने दुकान में रखे जेवरात लूटने की कोशिश की. व्यापारी अजय ने जैसे ही बदमाशों का विरोध किया, तभी उसमें से एक बदमाश ने कट्टा निकालकर अजय के पैर में दो गोलियां मार दीं.

पुलिस थाने से महज 50 मीटर दूरी पर हुई वारदात

इस घटना के पीड़ित ज्वेलर अजय कुमार की दुकान कोतवाली थाने से महज 50 मीटर दूरी पर हैं. बदमाशों के होसले इतने बुलंद हो गए कि भरे बाजार दिनदहाड़े गोलीकांड कर फरार हो गए. घटना के बाद से इलाके के व्यापारियों में रोष व्याप्त हैं. घटना के बाद से क्षेत्र में लक्ष्मी मंदिर से कोतवाली इलाके तक का बाजार बंद है। विरोध के दौरान करीब 15 मिनट तक रोड जाम रहा. जिससें राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments