Wednesday, January 22, 2025
Homeजयपुरचलती गाड़ी में लगी आग, जिंदा जलने से हुई ड्राइवर की मौत

चलती गाड़ी में लगी आग, जिंदा जलने से हुई ड्राइवर की मौत

जयपुर।  राजधानी के जोबनेर कालवाड़ रोड पर एक हादसा हो गया. इस हादसे मे चलती गाड़ी में भीषण आग लग गई. इस आग में चालक की जिन्दा जलने से मौत हो गई. इस घटना को जानकारी पुलिस को मिलने पर ACP झोटवाड़ा सुरेन्द्र सिंह राणावत मौके पर पहुंचे. मौके से सिटी एफएसएल की टीम ने सबूत जुटाए. फिलहाल पुलिस ने चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया.

कार के अंदर अचानक आग लगने से चालक सीट पर युवक फंस गया. कुछ ही देर में आग ने भीष्ण रूप ले लिया. वहां पर मौजूद लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की. लेकिन कामयाबी नहीं मिली. लोगों की सूचना पर मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाई. लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी. मृतक राहुल चौधरी परिवहन नगर का निवासी था. मृतक युवक उपभोक्ता विभाग में अकाउंटस ऑफिसर के पद पर कार्यरत था. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी और शव को SMS अस्पताल में रखवाया है. मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम होने के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments