Monday, August 25, 2025
HomePush NotificationUdaipur Files : मेरठ में ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म का पोस्टर जलाने पर...

Udaipur Files : मेरठ में ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म का पोस्टर जलाने पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज

मेरठ के लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में ‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म का पोस्टर जलाकर अपमानित करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह शिकायत अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के अध्यक्ष सचिन सिरोही ने दी, जिन्होंने कहा कि फिल्म दिखाने के बाद उन्हें धमकियां मिल रही हैं। वीडियो वायरल होने पर बीएनएस की धारा 299 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

Udaipur Files : मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले की थाना लिसाड़ीगेट पुलिस ने राजस्थान के उदयपुर में वर्ष 2022 में नृशंस तरीके से मारे गए दर्जी कन्हैया लाल मामले पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ का पोस्टर जलाने और अन्य आपत्तिजनक व्यवहार करने के मामले में सोमवार को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में इस घटना का कथित तौर पर जिक्र है। यह कथित घटना थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र के इस्लामाबाद इलाके की है।

वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 299 (धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाला जानबूझकर दुर्भावना पूर्ण कृत्य) के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन सिरोही की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है।

सिरोही ने अपनी शिकायत में कहा कि वीडियो में दिखा गया है कि ‘उदयपुर फाइल्स’ का पोस्टर जलाया गया और इसे जूतों से रौंदा गया, जिससे मृतक कन्हैयालाल और पूरे हिन्दू समाज का अपमान हुआ है। सिरोही ने आरोप लगाया कि वह बीते 23 अगस्त को मेरठ के एक मॉल में हिन्दू समाज के लोगों को यह फिल्म दिखा रहे थे और तब से उन्हें सोशल मीडिया पर धमकियां मिल रही हैं।

उल्लेखनीय है कि जून 2022 में उदयपुर के व्यस्त हाथीपोल इलाके में दर्जी कन्हैया लाल की उनकी दुकान में धारदार हथियार से हमला करके हत्या कर दी गई थी। आरोपी इस बात से नाराज बताए जा रहे थे कि कन्हैया लाल ने सोशल मीडिया पर इस्लाम के खिलाफ एक पोस्ट का कथित तौर पर समर्थन किया था। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया था। इस मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) कर रहा है। इस हत्याकांड पर आधारित फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई।

Mukesh Kumar
Mukesh Kumarhttps://jagoindiajago.news/
समाचार लेखन की दुनिया में एक ऐसा नाम जो सटीकता, निष्पक्षता और रचनात्मकता का सुंदर संयोजन प्रस्तुत करता है। हर विषय को गहराई से समझकर उसे आसान और प्रभावशाली अंदाज़ में पाठकों तक पहुँचाना मेरी खासियत है। चाहे वो ब्रेकिंग न्यूज़ हो, सामाजिक मुद्दों पर विश्लेषण या मानवीय कहानियाँ – मेरा उद्देश्य हर खबर को इस तरह पेश करना है कि वह सिर्फ जानकारी न बने बल्कि सोच को भी झकझोर दे। पत्रकारिता के प्रति यह जुनून ही मेरी लेखनी की ताकत है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular