Tuesday, July 15, 2025
Homeजेआईजे स्पेशलAbir Gulaal Teaser Release: 8 साल बाद फवाद खान का बॉलीवुड में...

Abir Gulaal Teaser Release: 8 साल बाद फवाद खान का बॉलीवुड में कमबैक, फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का टीजर रिलीज, इस दिन रिलीज होगी मूवी

Abir Gulaal Teaser: फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' का टीजर रिलीज हो गया है, जिसमें वह वाणी कपूर के साथ नजर आएंगे। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है।

Abir Gulaal Teaser: फवाद की वापसी का इंतजार कर रहे फैंस का इंतजार खत्म हो गया है. उनकी अपकमिंग मूवी अबीर गुलाल का टीजर निर्माताओं ने मंगलवार को जारी कर दिया. टीजर में फवाद और वाणी को फ्लर्ट करते देखा जा सकता है. इस फिल्म के जरिए करीब 8 साल बाद फवाद की बॉलीवुड में वापसी हो रही है.फिल्म की शूटिंग 29 सितंबर को लंदन में शुरू हुई थी. आरती एस बागड़ी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का निर्माण विवेक बी अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी ने किया है.

कब रिलीज होगी मूवी

फवाद खान और वाणी कपूर की मूवी ‘अबीर गुलाल’ 9 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है. वाणी कपूर ने टीजर शेयर करते हुए लिखा ”इंतजार खत्म हुआ ! ‘अबीर गुलाल’ और फवाद खान के साथ बड़े पर्दे पर प्यार वापस आ रहा है.

टीजर में क्या है ?

टीजर की शुरुआत इस सवाल से होती है कि “आखिरी बार आपको कब प्यार हुआ था? इसके बाद पाकिस्तानी अभिनेता फवाद कार में बैठकर 1994 की फिल्म ‘1942 ए लव स्टोरी’ से कुमार सानू की आवाज में गाए गाने ‘कुछ ना कहो’ को लिप्सिंग करते दिखाई दिए. उनकी बगल की सीट पर बैठी वाणी कपूर पूछती हैं कि क्या वह उनके साथ फ्लर्ट कर रहे हैं, तो फवाद बोलते हैं कि तुम चाहती हो कि मैं फ्लर्ट करूं”

लोगों को खूब पसंद आ रहा टीजर

फवाद खान और वाणी कपूर की मूवी अबीर गुलाल का टीजर रिलीज होते ही छा गया. लोगों को फवाद और वाणी की केमेंस्ट्री खूब पसंद आ रही है. वहीं लोग फवाद को एक बार फिर बड़े पर्दे पर देखने के लिए बेताब हैं. एक यूजर ने टीजर कमेंट करते हुए लिखा ‘ लीजेड इज बैक’ अब आएगा मजा, एक यूजर ने लिखा- ऐसी फीलिंग है कि मेरा पिया घर आया ओ राम जी. वहीं एक और यूजर ने लिखा ‘क्या बात है फवाद की फिल्म तो पहने दिन ही देखने जाऊंगा’

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular