Monday, July 7, 2025
HomePush NotificationVideo: Reel बनाने के चक्कर में बेटी की जोखिम में डाल दी...

Video: Reel बनाने के चक्कर में बेटी की जोखिम में डाल दी जान, वीडियो हुआ वायरल, लोगों ने की कार्रवाई की मांग

Bharatpur Viral Video: राजस्थान के भरतपुर जिले से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक पिता रील बनाने के लिए अपनी मासूम बेटी की जान खतरे में डालता नजर आ रहा है। वीडियो में बच्ची कहती है, "पापा मुझे डर लग रहा है, मैं गिर जाऊंगी," लेकिन पिता उसे चुप कराते हुए कहता है, "बस एक वीडियो बनाना है, कुछ नहीं होगा।"

Bharatpur Viral Video: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो सामने आते रहते हैं. जिसमें वीडियो बनाने के चक्कर में लोग अपनी जान तक जोखिम में डाल देते हैं. रील बनाने के चक्कर में लोग सारी हदें पार देते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है. जिसमें पिता ने रील बनाने के चक्कर में अपनी छोटी सी बेटी की जान को जोखिम में डाल दिया. बच्ची पिता से बोल भी रही है पापा मुझे डर लग रहा है मैं गिर जाऊंगी, लेकिन पिता बोल रहा है बस एक वीडियो बनाना है कुछ नहीं होगा. यह वीडियो भरतपुर जिले के सबसे बड़े बांध बरेठा का बताया जा रहा है.

माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग

उमाशंकर नाम के शख्स की आईडी से यह रील वायरल हुई है. यह वीडियो कल का ही भरतपुर का बताया जा रहा है. वीडियो में माता-पिता और एक बच्ची को दिखाया गया है. इसमें आप देख सकते हैं कैसे पिता अपने बेटी को बांध की सुरक्षा दीवार कर बांध की रेलिंग पर बैठने को कह रहा है. एक छोटी सी चूक बच्ची की जान पर भारी पड़ सकती है. इस वीडियो पर लगातार लोगों के कमेंट आ रहे हैं और माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है.

कलेक्टर की अपील बेअसर

बता दें कि कलेक्टर कमर चौधरी ने थोड़े दिनों पहले ही लोगों से अपील की थी कि बारिश के सीजन में वह बांधों और तालाबों से दूर रहें. लेकिन वीडियो देखकर पता चल रहा है कि लोगों पर इस अपील का कोई असर नहीं हुआ है. ऐसे लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बांध पर पुलिस गार्ड और SDRF की तैनात की जाए.

इसे भी पढ़ें: ‘गेंदबाजों के लिए पिच में कुछ होना चाहिए’, ऐतिहासिक जीत के बाद सपाट पिच पर कप्तान शुभमन गिल ने जताई नाराजगी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular