Monday, September 22, 2025
HomePush NotificationZubeen Garg: ‘जुबिन दा’ को अंतिम विदाई देने गुवाहाटी स्टेडियम में उमड़े...

Zubeen Garg: ‘जुबिन दा’ को अंतिम विदाई देने गुवाहाटी स्टेडियम में उमड़े प्रशंसक, कल कामरकुची में किया जाएगा अंतिम संस्कार

Zubeen Garg Last Journey: गायक जुबिन गर्ग को अंतिम विदाई देने के लिए सोमवार को गुवाहाटी के सरुसजई स्टेडियम में हजारों प्रशंसक उमड़ पड़े। पारंपरिक असमिया गमोसा से ढके कांच के ताबूत में रखे उनके पार्थिव शरीर के दर्शन के लिए लोग रातभर कतार में खड़े रहे। गायक पापोन समेत कई दिग्गज हस्तियां भी इस मौके पर मौजूद रहीं। भावुक प्रशंसकों ने स्थल के बाहर उनके लोकप्रिय गीत गाकर ‘जुबिन दा’ को याद किया।

Zubeen Garg: जुबिन गर्ग को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए सोमवार को हजारों प्रशंसक गुवाहाटी के सरुसजई स्टेडियम में उमड़े. शोक संतप्त लोग गायक को अंतिम विदाई देने के लिए रातभर कतार में खड़े रहे और घंटों इंतजार किया. उनका पार्थिव शरीर पारंपरिक असमिया गमोसा से ढके कांच के ताबूत में रखा गया था. कई लोगों ने पुष्प और गमोसा अर्पित किए, जबकि कुछ ने उनकी अंतिम विदाई के क्षणों को मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया.

जुबिन दा को श्रद्धांजलि देते समय कई फैंस हुए भावुक

अंतिम विदाई के लिए पहुंचे लोगों में गायक पापोन सहित कई प्रमुख हस्तियां भी शामिल थीं, और कई लोग अपने चहेते ‘जुबिन दा’ को श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो उठे और उनके आंसू छलक पड़े. प्रशंसकों ने कार्यक्रम स्थल के बाहर ‘जुबिन दा’ के लोकप्रिय गीत भी गाए और श्रद्धांजलि देने के बाद भी वहां से जाने को तैयार नहीं थे. चिलचिलाती धूप के कारण कई लोग बीमार पड़ गए, जिनका इलाज चिकित्सीय टीम ने मौके पर किया.

सरुसजई स्टेडियम में अंतिम दर्शन के लिए रखा पार्थिव शरीर

जुबिन का पार्थिव शरीर सोमवार को पूरे दिन गुवाहाटी के सरुसजई स्टेडियम में आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. इसके बाद मंगलवार को गुवाहाटी के बाहरी इलाके कामरकुची में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सिंगापुर में तैरते समय जुबिन का हो गया था निधन

गायक का पार्थिव शरीर रविवार सुबह सिंगापुर से गुवाहाटी लाया गया. सिंगापुर में शुक्रवार को समुद्र में तैरते समय उनका निधन हो गया था. सबसे पहले उनके पार्थिव शरीर को काहिलीपाड़ा स्थित उनके निवास पर ले जाया गया, और इस दौरान हजारों लोग एयरपोर्ट से लेकर उनके घर तक के 25 किलोमीटर लंबे रास्ते पर कतार में खड़े रहे.

शनिवार शाम से ही भीड़ सरुसजई के ‘अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स’ में जुटना शुरू हो गई थी और रविवार तक यह संख्या लाखों में पहुंच गई। चिलचिलाती धूप और भारी बारिश के बीच लोगों ने अपने चहेते सितारे को श्रद्धांजलि दी. गर्ग की पत्नी गरिमा ने लोगों को उनके असीम स्नेह और दुआओं के लिए धन्यवाद किया.

ये भी पढ़ें: अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से मिलेंगे एस जयशंकर, 50% टैरिफ लगाए जाने के बाद पहली मुलाकात, जानें द्विपक्षीय बैठक में किन मुद्दों पर होगी चर्चा

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular