Thursday, August 28, 2025
HomePush NotificationDholpur पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली पुलिस अधिकारी, नीली बत्ती लगी ...

Dholpur पुलिस के हत्थे चढ़ा नकली पुलिस अधिकारी, नीली बत्ती लगी गाड़ी, वर्दी, ADG बताकर पुलिस को धमकाया, पूछताछ में सामने आई सच्चाई

Dholpur Fake Police Officer: राजस्थान के धौलपुर में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो खुद को ADG बताकर नीली बत्ती लगी कार में घूम रहा था। वर्दी पहने उसने पुलिस को धमकाया और फर्जी आईडी दिखाईं. जांच में सभी दस्तावेज नकली निकले.

Dholpur News: राजस्थान पुलिस ने बुधवार को एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जो खुद को पुलिस अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) बताकर धौलपुर में नीली बत्ती और तीन स्टार लगी कार में घूम रहा था. धौलपुर के वृत्ताधिकारी (सीओ) मुनेश मीणा ने बताया कि आरोपी की पहचान पश्चिम बंगाल के सुप्रियो मुखर्जी (45) के रूप में हुई है. वह अपनी पत्नी के साथ पंजाब जा रहा था जब पुलिस ने संदेह होने पर उसे रोका.

पुलिस को धमकाने की कोशिश की

मुखर्जी वर्दी पहने हुए था और जब उसकी गाड़ी रोकी गई तो उसने पुलिस को धमकाने की कोशिश की. उसने खुद को ‘नेशनल सिक्युरिटी कॉप’ का एडीजी बताया और 4 अलग-अलग पहचान पत्र दिखाए. उन्होंने बताया कि बाद में जांच में पता चला कि सभी दस्तावेज फर्जी थे. पुलिस ने 5 जाली पहचान पत्र, अलग-अलग वर्दी में उसकी तस्वीरें और 4 नकली हथियार, दो मोबाइल फोन, दो लैपटॉप, एक टैबलेट और ‘भारत सरकार’ चिन्ह वाली उसकी कार बरामद की.

टोल टैक्स से बचने के लिए बना फर्जी पुलिस अधिकारी

पूछताछ में मुखर्जी ने स्वीकार किया कि उसने टोल टैक्स से बचने और छवि बनाने के लिए नकली वर्दी, चिन्ह और पहचान पत्र का इस्तेमाल किया था. आरोपी बुधवार सुबह पंजाब की ओर रवाना होने से पहले ग्वालियर के एक होटल में रात भर रुका था.

ये भी पढ़ें: Flood In Jammu and Punjab: जम्मू और पंजाब में वायुसेना ने संभाली रेस्क्यू की कमान, बाढ़ प्रभावित इलाकों में मदद के लिए झोंकी पूरी ताकत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular