Wednesday, July 23, 2025
HomePush NotificationGhaziabad में चल रहा था 4 देशों का दूतावास, पीएम-राष्ट्रपति के साथ...

Ghaziabad में चल रहा था 4 देशों का दूतावास, पीएम-राष्ट्रपति के साथ फेक फोटो लगा खुद को बताया एंबेसडर, STF के छापे में जो मिला जानकर रह जाएंगे हैरान

Ghaziabad fake Embassy: गाज़ियाबाद के कविनगर में 4 देशों के फर्जी दूतावास का भंडाफोड़ हुआ है। STF ने हर्षवर्धन जैन को गिरफ्तार किया, जो खुद को पश्चिम आर्कटिक, सेबोर्गा, पुलविया और लोडोनिया का एंबेसडर बताता था। आरोपी पीएम और राष्ट्रपति के साथ फेक फोटो लगाकर लोगों को गुमराह करता था।

Ghaziabad fake Embassy: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) की नोएडा इकाई ने गाजियाबाद में एक अवैध दूतावास का भंडाफोड़ कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान गाजियाबाद के कविनगर निवासी हर्षवर्धन जैन के रूप में हुई है.

अपर पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया, ‘हर्षवर्धन, कविनगर में किराए पर मकान लेकर अवैध रूप से पश्चिम आर्कटिक का दूतावास संचालित कर रहा था और वह खुद को पश्चिम आर्कटिक, सेबोर्गा, पुलविया, लोडोनिया का राजदूत बताता था. वह कई फर्जी नंबर प्लेट लगी गाड़ियों का इस्तेमाल करता था.’

पीएम, राष्ट्रपति के साथ फेक तस्वीरों का करता था इस्तेमाल

STF ने कहा, ‘लोगों को गुमराह करने के लिए हर्षवर्धन प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ अपनी तस्वीरों का भी इस्तेमाल करता था. इन तस्वीरों को उसने छेड़छाड़ कर तैयार किया था. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि जैन का मुख्य काम कंपनियों और व्यक्तियों को बाहर के देशों में काम दिलाने के नाम पर दलाली करना और शेल कंपनियों के माध्यम से हवाला गिरोह संचालित करना था.

अंतर्राष्ट्रीय हथियार सौदागरों से भी था संपर्क

एसटीएफ ने कहा, ‘पूछताछ में पता चला कि हर्षवर्धन का पूर्व में चंद्रास्वामी और अदनान खगोशी (अंतरराष्ट्रीय हथियार सौदागर) से भी संपर्क था. इससे पूर्व, 2011 में हर्षवर्धन से अवैध सैटेलाइट फोन भी बरामद हुआ था जिसका मुकदमा थाना कविनगर में दर्ज है.’

4 गाड़ियां, 18 डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट बरामद

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ‘डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट’ (विदेशी दूतावासों, वाणिज्य दूतावासों के वाहनों पर उपयोग होने वाली) वाली 4 गाड़ियां, दो देशों के 12 राजनयिक पासपोर्ट, विदेश मंत्रालय की मुहर लगे कूटरचित दस्तावेज, कूटरचित दो पैन कार्ड, विभिन्न देशों और कंपनियों की 34 मुहरें, दो कूटरचित प्रेस कार्ड, 44.70 लाख रुपये नकदी, कई देशों की विदेशी मुद्राएं और कंपनियों के दस्तावेज और 18 ‘डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट’ बरामद किए हैं. इस मामले में थाना कविनगर में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधि कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Indian Economy: ट्रंप टैरिफ का साइड इफेक्ट! ADB ने घटाया भारत का वृद्धि अनुमान, चालू वित्त वर्ष के किया 6.5 प्रतिशत

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular