Tuesday, November 19, 2024
HomeLoksabha Election 2024Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : पीएम मोदी के बयान की आलोचना...

Rajasthan Lok Sabha Election 2024 : पीएम मोदी के बयान की आलोचना पर पहले BJP से निकाला,अब गिरफ्तारी,जानिएं उस्मान गनी पर क्या है आरोप ?

जयपुर, राजस्थान में बीकानेर जिले की पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निलंबित नेता उस्मान गनी को पुलिस नाकाबंदी के दौरान अपने वाहन की जांच कराने से इनकार करने पर एतियातन गिरफ्तार किया है.अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.राजस्थान में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा की गई टिप्पणी पर गनी ने नाराजगी व्यक्त की थी जिसके बाद पिछले सप्ताह भाजपा ने उन्हें बीकानेर के जिला अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष पद से निष्कासित कर दिया था.

बीकानेर पुलिस ने दी यह जानकारी

बीकानेर पुलिस अधीक्षक तेजवानी गौतम ने बताया कि गनी को शनिवार को दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 151 (संज्ञेय अपराध को रोकने के लिए गिरफ्तारी) के तहत हिरासत में लिया गया और रिहाई के अतिरिक्त जिला न्यायाधीश (एडीएम) के सामने पेश किया गया. उन्होंने बताया कि गनी को मुक्ता प्रसाद नगर पुलिस थाने के बाहर नाकाबंदी के दौरान वाहन की जांच के लिए रोका गया था,गनी ने वाहन की जांच कराने से इनकार कर दिया और उपद्रव किया जिसके बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई की गई.

गनी को पार्टी से किया था निष्कासित

गनी को पार्टी की छवि ‘‘खराब’’ करने के लिए पिछले सप्ताह बुधवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था.गनी ने नई दिल्ली में एक समाचार चैनल से बात करते हुए कहा था कि पार्टी 25 सीट में से 3-4 सीट हार जाएगी.उन्होंने राज्य में चुनावी रैलियों के दौरान मुसलमानों को लेकर प्रधानमंत्री द्वारा की गई टिप्पणियों की भी निंदा की थी.गनी ने कहा था कि एक मुस्लिम होने के नाते वह ”मोदी की बात से निराश हैं.”

6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासन

भाजपा की राज्य अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने बुधवार को एक बयान में कहा,”पार्टी ने भाजपा की छवि खराब करने के उस्मान गनी के कृत्य का संज्ञान लिया है और इसे अनुशासन का उल्लंघन मानते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया.”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments