Exim Bank Vacancy 2025: बैंक में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. इंडिया एग्जिम बैंक ने मैनेजमेंट ट्रेनी एवं डिप्टी मैनेजर,चीफ मैनेजर के पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले योग्यता संबंधित जानकारी जरूर चेक कर लें.
EXIM Bank Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
इंडिया एग्जिम बैंक की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 अप्रैल 2025 तय की गई है. योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
EXIM Bank Recruitment 2025: पदों का विवरण
इंडिया एग्जिम बैंक के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 28 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें मैनेजमेंट ट्रेनी के 22 पद, डिप्टी मैनेजर (ग्रेड/स्केल जूनियर मैनेजमेंट I) के 5 पद , चीफ मैनेजर (ग्रेड/स्केल मिडिल मैनेजमेंट III) पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
मैनेजमेंट ट्रेनी – डिजिटल टेक्नोलॉजी: 10 पद
मैनेजमेंट ट्रेनी – रिसर्च एंड एनालिसिस: 05 पद
मैनेजमेंट ट्रेनी – राजभाषा: 02 पद
मैनेजमेंट ट्रेनी – लीगल: 05 पद
डिप्टी मैनेजर (लीगल) – ग्रेड/स्केल जूनियर मैनेजमेंट I: 04 पद
डिप्टी मैनेजर (डिप्टी कंप्लायंस ऑफिसर) – जूनियर मैनेजमेंट I: 01 पद
चीफ मैनेजर (कंप्लायंस ऑफिसर) – मिडल मैनेजमेंट III: 01 पद

EXIM Bank Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी ?
डिप्टी मैनेजर (ग्रेड।) के लिए सैलरी 48,480 रुपए से 85,920 रुपए तक है. इसमें विभिन्न चरणों में 2,000, 2,340 और 2,680 रुपए की वृद्धि होती है. वहीं चीफ मैनेजर (ग्रेड III) को 85,920 रुपए से 1,05,280 रुपए के बीच वेतन मिलेगा. जिसमें संबंधित स्तरों पर 2,680 और 2,980 की वृद्धि होती है. बैंक की नीतियों के अनुसार अतिरिक्त भत्ते और लाभ लागू होते हैं.

India EXIM Bank Recruitment 2025 Notification
इस खबर को भी पढ़ें: LPG Gas Cylinder Price Hike: आम जनता को महंगाई का बड़ा झटका, घरेलू गैस सिलेंडर 50 रुपए महंगा, उज्ज्वला वाले सिलेंडर के भी बढ़े दाम