Tuesday, November 25, 2025
HomePush NotificationEthiopia Volcano: इथियोपिया में फटे ज्वालामुखी की राख भारत तक पहुंची, राजस्थान,...

Ethiopia Volcano: इथियोपिया में फटे ज्वालामुखी की राख भारत तक पहुंची, राजस्थान, दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों पर असर, विमानों के लिए DGCA ने जारी की एडवाइजरी

Ethiopia Volcano Eruption: इथियोपिया के Hayli Gubbi ज्वालामुखी के 10 हजार साल बाद हुए विस्फोट का असर भारत तक पहुंच गया है। रविवार, 23 नवंबर को हुए इस धमाके से बड़ी मात्रा में राख और सल्फर डाइऑक्साइड का गुबार आसमान में छा गया। इसके कारण फ्लाइट के संचालन में भी परेशानी हो रही है. जिसके चलते DGCA ने एडवाइजरी भी जारी की है.

Ethiopia Volcano: इथियोपिया के Hayli Gubbi ज्वालामुखी फटने का असर भारत पर दिखाई देने लगा है. विस्फोट से निकली राख का बादल भारत पहुंच गया है. ये पूरी घटना लंबे समय से शांत ज्वालामुखी के रविवार यानी 23 नंवबर को फटने के कारण हुई है. ये ज्वालामुखी 10 हजार साल बाद फटा है. इसके कारण राख और सल्फरडाई ऑक्साइड का गुबार आसमान में छा गया है. बताया जा रहा है कि यह राख का बादल लाल सागर पार करके करीब 130 किमी की रफ्तार से भारत की ओर बढ़ रहा था.

बताया जा रहा है कि राख के बादल की पश्चिमी राजस्थान के ऊपर से भारत में एंट्री हुई है. इंडिया मेट स्काई वेदर अलर्ट के अनुसार, राख का यह बादल जोधपुर-जैसलमेर की तरफ से भारत में आया है. जो की अब उत्तर पूर्व की ओर बढ़ रहा है. यह राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली के ऊपर फैल चुका है. जबकि कुछ हिस्सा गुजरात भी पहुंच सकता है.

सेहत के लिए कितना खतरा ?

विशेषज्ञों के मुताबिक, यह राख का बादल जमीन से 25 हजार से 45 हजार फीट की ऊंचाई पर है. इसी वजह से लोगों की सेहत पर ज्यादा खतरा नहीं है, हालांकि राख के कुछ पार्टिकल्स गिर सकते हैं. राख के कारण सामान्य से ज्यादा गहरा और धुंधला दिखाई दे सकता है.

DGCA ने विमानों के लिए जारी की एडवाइजरी

DGCA ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि एयरलाइनों और हवाई अड्डों को ज्वालामुखी की राख से उत्पन्न संभावित परिचालन चुनौतियों के बारे में आगाह करते हुए एक परामर्श जारी किया गया है। नियामक ने संचालकों से सतर्क रहने, वास्तविक समय में अपडेट की निगरानी करने और परिस्थितियों में बदलाव के अनुसार आवश्यक सुरक्षा उपाय अपनाने को कहा गया है.

कई फ्लाइट्स कैंसिल, रूट बदला

ज्वालामुखी से निकले राख के गुबार के कारण कई फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं. अकासा एयर, इंडिगो और KLM ने राख के बादल के फैलने के कारण कई उड़ानें रद्द कर दीं. वहीं कई एयरलाइन कंपनियों ने अपने रूट और शेड्यूल में बदलाव किया है.

एयर इंडिया ने कई फ्लाइट्स की रद्द

एयर इंडिया ने सोमवार से अपनी कम से कम 11 उड़ानों को निरस्त कर दिया और उन विमानों पर नजर रख रही है जो इथियोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट से उठे राख के गुबार वाले स्थानों के ऊपर से गुजरीं. कंपनी ने कहा कि उसने मंगलवार को 4 उड़ानें निरस्त कर दी हैं जिनमें एआई 2822 (चेन्नई-मुंबई), एआई 2466 (हैदराबाद-दिल्ली), एआई 2444 / 2445 (मुंबई-हैदराबाद-मुंबई) और एआई 2471 / 2472 (मुंबई-कोलकाता-मुंबई) शामिल हैं. सोमवार को भी एयर इंडिया ने 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें निरस्त कर दी थीं।

फ्लाइट्स को कैसे नुकसान पहुंचाती है ज्वालामुखी की राख ?

ज्वालामुखी की राख प्लेन के इंजन के भीतर पिघलकर उन्हें खराब कर सकती है। यह कॉकपिट की खिड़कियों और विमानों के महत्वपूर्ण सेंसरों को भी नुकसान पहुंचाती है, साथ ही दृश्यता को कम कर उड़ान सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करती है। इसी कारण भारतीय नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने सभी एयरलाइनों को राख के इस गुबार से बचते हुए अपनी उड़ानों का संचालन करने के निर्देश जारी किए हैं।

ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव फिर किए हमले, आवासीय इमारतों और एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को बनाया निशाना

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular