ESIC Recruitment 2025: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने स्पेशलिस्ट ग्रेड 2 के पदों पर वैकेंसी निकाली है. आवेदन के इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवारों को ऑफलाइन माध्यम से आवेदन फॉर्म को भरकर निर्धारित पते पर भेजना होगा.
ESIC Specialist Grade II Recruitment 2025: आवेदन की लास्ट डेट
कर्मचारी राज्य बीमा निगम की इस भर्ती के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 2 मई 2025 तय की गई है. आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार अंतिम डेट से पहले जरूर अप्लाई कर दें.
ESIC ESIC Specialist Grade II Vacancy: पदों का विवरण
ईएसआईसी के इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 558 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसमें 155 पद सीनियर स्पेशलिस्ट ग्रेड-II और 403 पद जूनियर स्पेशलिस्ट ग्रेड-II पदों पर नियुक्ति की जाएगी.
ESIC Recruitment 2025: आयु सीमा
कर्मचारी राज्य बीमा निगम की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट की अधिकतम आयु 45 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं आयु की गणना 26 मई 2025 को आधार मानकर की जाएगी.
ESIC Recruitment 2025: शैक्षणिक योग्यता
कर्मचारी राज्य बीमा निगम की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट के पास MD/MS/MCH/DM/DA/MSC/DPM के साथ संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही संबंधित क्षेत्र में कार्य का अनुभव भी होना आवश्यक है.
ESIC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
कर्मचारी राज्य बीमा निगम की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए का आवेदन शुल्क देना होगा. जो डिमांड ड्राफ्ट या बैंक चेक के माध्यम से संबंधित बैंक खाते में जमा किया जाएगा. जबकि महिला कैंडिडेट, SC, ST, दिव्यांगजन , पूर्व सैनिकों और ESIC के वर्तमान कर्मचारियों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा.
ESIC Recruitment 2025: कितनी मिलेगी सैलरी
कर्मचारी राज्य बीमा निगम की इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 12 के अंतर्गत 78,800 रुपए प्रति माह शुरुआत में वेतन का भुगतान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त अन्य सरकारी भत्ते जैसे टीए, DA,HRA,NPA(नॉन प्रैक्टिसिंग अलाउंस) भी दिया जाएगा.
ESIC Specialist Grade II Vacancy: कैसे भरें फॉर्म
आवेदन करने के लिए सबसे पहले ESIC की आधिकारिक वेबसाइट esic.gov.in पर जाना होगा. वहां से Recruitment सेक्शन में जाकर भर्ती नोटिफिकेशन डाउन लोड करना होगा. नोटिफिकेशन में दिए आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट लें, फिर सावधानी पूर्वक भरकर, आवश्यक डॉक्यूमेंट लगाकर, उसके बाद 500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट या चेक बनवाए. अब पूरा फॉर्म निर्धारित पते पर भेज दे. जो की जॉब नोटिफिकेशन में बताया गया है.