Thursday, May 22, 2025
HomePush Notification'देश के दुश्मनों ने देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है...

‘देश के दुश्मनों ने देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है’, Bikaner में गरजे PM Modi, कहा-’22 अप्रैल का बदला 22 मिनट में लिया’, जानें भाषण की बड़ी बातें

PM Modi In Rajasthan: बीकानेर में पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का ज़िक्र कर आतंकवाद पर सख्त संदेश दिया। उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले का बदला 22 मिनट में लेकर आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह किए गए। पीएम मोदी ने कहा, “देश के दुश्मनों ने भी देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है.'

PM Modi Bikaner Visit: पीएम मोदी ने बीकानेर में गुरुवार को 26 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए पाकिस्तान पर जमकर हमला बोला, उन्होनें कहा-’22 तारीख के हमले के जवाब में हमने 22 मिनट में आतंकियों के 9 सबसे बड़े ठिकाने तबाह कर दिए. दुनिया और देश के दुश्मनों ने भी देखा कि जब सिंदूर बारूद बन जाता है तो नतीजा क्या होता है.

पहलगाम हमले का जिक्र कर कही ये बात

पीएम मोदी ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए कहा-’22 अप्रैल को आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारी बहनों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था. वह गोलियां पहलगाम में चली थी लेकिन उन गोलियों से 140 करोड़ देशवासियों का सीना छलनी हुआ था. इसके बाद हर देशवासी ने एकजुट होकर संकल्प लिया था कि आतंकियों को मिट्टी में मिला देंगे, उन्हें कल्पना से भी बड़ी सज़ा देंगे. आज आपके आशीर्वाद से, देश की सेना के शौर्य से, हम सब उस प्रण पर खरे उतरे हैं. हमारी सरकार ने तीनों सेनाओं को खुली छूट दे दी और तीनों सेनाओं ने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया.”

जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा-‘एयरस्ट्राइक के बाद मैं चूरू में आया था और मैंने कहा था- ‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा’. आज मैं राजस्थान की धरती से देशवासियों से कहना चाहता हूं-‘जो सिंदूर मिटाने निकले थे, उन्हें मिट्टी में मिलाया है. जो हिंदूस्तान का लहू बहाते थे आज कतरे-कतरे का हिसाब चुकाया है, जो सोचते थे भारत चुप रहेगा आज वह घरों में दुबके पड़े हैं. जो अपने हथियारों पर घमंड करते थे, आज वह मलबे के ढेर में दबे हुए हैं.’

‘यह शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, यह न्याय का नया स्वरूप है’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यह शोध-प्रतिशोध का खेल नहीं, यह न्याय का नया स्वरूप है, यह ऑपरेशन सिंदूर है। यह सिर्फ आक्रोश नहीं है, यह समर्थ भारत का रौद्र रूप है, यह भारत का नया स्वरूप है। पहले घर में घुसकर किया था वार, अब सीधा सीने पर किया प्रहार है।”

आतंक से निपटने के 3 सूत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,”ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकवाद से निपटने के तीन सूत्र तय कर दिए हैं-1) भारत पर आतंकी हमला हुआ तो करारा जवाब मिलेगा, समय हमारी सेनाएं तय करेंगी, तरीका भी हमारी सेनाएं तय करेंगी और शर्तें भी हमारी होगी. 2) एटम बम की गीदड़ भभकियों से भारत डरने वाला नहीं है और 3) हम आतंक के आकाओं और आतंकी सरपरस्त सरकार को अलग-अलग नहीं देखेंगे, उन्हें एक ही मानेंगे. पूरी दुनिया में पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए हमारे देश के 7 अलग-अलग प्रतिनिधिमंडल पूरे विश्व भर में पहुंच रहे हैं, इसमें देश के सभी राजनीतिक दलों के लोग, विदेश नीति के जानकार, गणमान्य नागरिक हैं, अब पाकिस्तान का असली चेहरा पूरी दुनिया को दिखाया जाएगा.”

राजस्थान में विकास को लेकर बोले पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आज राजस्थान के गांव-गांव में अच्छी सड़कें बन रही हैं. बॉर्डर के इलाकों में भी शानदार सड़कें बन रही हैं. इसके लिए बीते 11 साल में अकेले राजस्थान में करीब-करीब 70,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं. राजस्थान में रेलवे के विकास के लिए भी केंद्र सरकार इस साल करीब 10,000 करोड़ रुपये खर्च करने जा रही है. यह 2014 से पहले की तुलना में 15 गुना अधिक है. अभी थोड़ी देर पहले ही यहां से मुंबई के लिए एक नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई है. आज ही कई इलाकों में स्वास्थ्य, जल और बिजली से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण हुआ है. इन सभी प्रयासों का लक्ष्य है हमारे राजस्थान के शहर हों या गांव, तेजी से उन्नति की ओर बढ़ सकें. राजस्थान के युवाओं को उनके शहर में ही अच्छे अवसर मिल सकें।”

इसे भी पढ़ें: AAP ने संगठन में किए कई बड़े बदलाव, 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के लिए नये प्रभारी किए नियुक्त, जानें किस नेता को मिली नई जिम्मेदारी

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
समाचारों की दुनिया में सटीकता और निष्पक्षता के साथ नई कहानियों को प्रस्तुत करने वाला एक समर्पित लेखक। समाज को जागरूक और सूचित रखने के लिए प्रतिबद्ध।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular