Bijapur Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ के बीजापुर और कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच गुरुवार सुबह हुई मुठभेड़. जिसमें बीजापुर में 18 और कांकेट में 4 नक्सलियों को मार गिराया है. इस कार्रवाई में एक जवान भी शहीद हो गया है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद बरामद किए हैं.
मुठभेड़ में 22 नक्सली ढेर, एक जवान शहीद
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 18 नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं कांकेर में भी 4 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. उन्होंने बताया कि बीजापुर और दंतेवाड़ा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में गंगालूर थाने से नक्सल विरोधी अभियान पर सुरक्षाबलों के संयुक्त दल को रवाना किया गया था. अभियान के दौरान आज सुबह सात बजे से नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच लगातार गोलीबारी जारी है.
भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद के साथ 18 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं. इस घटना में बीजापुर जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) का एक जवान भी शहीद हो गया. अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में मुठभेड़ और खोजी अभियान जारी है।
इस खबर को भी पढ़ें: Team india prize money: चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने पर BCCI ने टीम इंडिया के लिए खोला खजाना, मिलेगा 58 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार