राजस्थान के डीग जिले में संदिग्ध गौ तस्करों के एक समूह ने मंगलवार देर रात एक पिकअप वाहन के चालक की गोली मारकर हत्या कर दी.पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पिकअप वाहन में कथित रूप से गायों की तस्करी की जा रही थी.
पुलिस ने दी यह जानकारी
डीग के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार मीणा ने बताया कि घटना मंगलवार देर रात करीब 2 बजे उस समय हुई जब 2 लोग पिकअप वाहन में गायों की तस्करी कर रहे थे.उन्होंने बताया कि सूचना पाकर पुलिस ने वाहनों का पीछा किया और इस दौरान पिकअप में सवार युवकों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं.
पिकअप वाहन पर गोली चलाने वाले दोनों संदिग्ध फरार
मीणा ने बताया कि इस घटनाक्रम के दौरान ही कुछ दूरी पर 2 अन्य संदिग्ध गौ तस्कर गायों को पकड़ रहे थे.हंगामा के बीच उन्होंने भी पिकअप वाहन पर गोलियां चलाईं.उन्होंने बताया, ”एक गोली उस पिकअप वाहन के चालक को लगी, जिसका पुलिस पीछा कर रही थी.अधिकारी ने बताया कि मृतक चालक की पहचान संदीप के रूप में हुई जबकि उसके साथ मौजूद नरेश को पकड़ लिया गया.उन्होंने बताया कि वाहन से 2 गायों को छुड़ा लिया गया.अधिकारी ने बताया कि वहीं पिकअप वाहन पर गोली चलाने वाले दोनों संदिग्ध फरार हो गए, जिनकी तलाश की जा रही है.
पुलिस थाने का किया घेराव
कुम्हेर थाना इलाके में पिचूमर मोड़ के पास हुई इस घटना के बाद मृतक के परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में पुलिस थाना कुम्हेर पहुंचे और मृतक को निर्दोष बताते हुए गांव की आवारा गायों को टेम्पो में भरकर छोड़ने जाने की बात कही.हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि युवक की मौत पुलिस की गोली से हुई या गौ तस्करों की गोली से.