Emraan Hashmi Ground Zero: इमरान हाशमी आज अपना जन्म 46वां जन्मदिन मना रहे है. मेकर्स ने उनके फैंस को इस मौके पर एक खास तोहफा दिया है. उन्होंने एक्टर की अपकमिंग मूवी की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. इसके साथ ही यह भी बताया है कि फिल्म की टीजर किस दिन जारी होगा.
25 अप्रैल को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
इमरान की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अभियान से प्रेरित है और इसका टीजर 30 मार्च को रिलीज होने वाली सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ के साथ जारी किया जाएगा.
फिल्म की कहानी किस पर आधारित ?
फिल्म की कहानी BSF के डिप्टी कमांडेंट के रूप में हाशमी के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है जो 2 साल तक एक बड़े राष्ट्रीय सुरक्षा खतरे की जांच का नेतृत्व करता है. फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ में देश की रक्षा करने वालों के साहस, बलिदान और अनदेखे संघर्षों को दर्शाया गया है. इस फिल्म का निर्देशन तेजस देवस्कर ने किया है और इसे एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा.
इस खबर को भी पढ़ें: Allahabad High Court News: पति की घिनौनी हरकत पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, कहा- ‘शादी की है तो पत्नी के ‘मालिक’ नहीं बन गए’