Monday, July 7, 2025
HomePush NotificationElon Musk New Political Party: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मतभेद के बाद...

Elon Musk New Political Party: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मतभेद के बाद एलन मस्क का बड़ा ऐलान, अमेरिका में नई राजनीतिक पार्टी के गठन की घोषणा, जानें क्या है नाम

Elon Musk Political Party: अमेरिका में एलन मस्क ने नई राजनीतिक पार्टी 'America Party' के गठन की घोषणा कर दी है। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मतभेद के बाद यह कदम उठाया। मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर कहा, "डेमोक्रेट और रिपब्लिकन में कोई खास फर्क नहीं, देश को बचाने के लिए जनता को आजादी लौटानी होगी।"

Elon Musk New Political Party: अमेरिकी अरबपति एलन मस्क ने अमेरिका में नई पार्टी के गठन का ऐलान कर दिया है. मस्क ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ मतभेद के बाद अमेरिका के लोगों को उनकी आजादी वापस दिलाने के लिए एक नई राजनीतिक पार्टी बनाई है. मस्क ने यह घोषणा सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म एक्स पर की. मस्क ने पोस्ट में लिखा कि उन्होंने देश में दो-पक्षीय प्रणाली को चुनौती देने के लिए ‘अमेरिका पार्टी’ का गठन किया है.

मस्क ने एक्स पर किया पार्टी का ऐलान

एलन मस्क ने एक्स पोस्ट में कहा-‘आपको आपकी स्वतंत्रता वापस दिलाने के लिए आज ‘अमेरिका पार्टी’ का गठन किया गया है. जब हमारे देश को बर्बादी और भ्रष्टाचार से दिवालिया बनाने की बात आती है तब डेमोक्रेट और रिपब्लिकन में कोई फर्क नहीं होता. ये असल में एक ही पार्टी की तरह है. हम लोकतंत्र में नहीं, एक पार्टी व्यवस्था में जी रहे हैं.’ मस्क ने हालांकि यह नहीं बताया कि पार्टी कहां पंजीकृत हो सकती है. कानूनी रूप से पार्टी बनाने के लिए उसका संघीय चुनाव आयोग (FEC) में पंजीकरण कराना होता है. सीएनएन ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा कि एफईसी की हालिया फाइलिंग में ऐसा कोई संकेत नहीं मिला है.

ट्रंप ने विवाद के बाद मस्क ने दिया था नई पार्टी का संकेत

बता दें कि मस्क ने पहली बार पार्टी बनाने की संभावना ट्रंप के साथ अपने सार्वजनिक विवाद के दौरान उठाई थी. इसके बाद उन्होंने सरकारी दक्षता विभाग का अपना जिम्मा छोड़ दिया था. ट्रंप और मस्क के बीच सोशल मीडिया पर काफी तकरार देखने को मिली थी. इसी तनातनी के बीच मस्क ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट किया जिसमें उपयोगकर्ताओं से पूछा गया कि क्या अमेरिका में एक नई राजनीतिक पार्टी होनी चाहिए जिसमें लोगों ने उनकी बात का समर्थन किया था.

इसे भी पढ़ें: Iran-Israel जंग के बाद बंकर से बाहर निकले खामेनेई, पहली बार सार्वजनिक रूप से आए नजर, शोक सभा में हुए शामिल

Premanshu Chaturvedi
Premanshu Chaturvedihttp://jagoindiajago.news
खबरों की दुनिया में हर लफ्ज़ को जिम्मेदारी और जुनून के साथ बुनने वाला। मेरा मानना है कि एक अच्छी खबर केवल सूचना नहीं देती, बल्कि समाज को सोचने, सवाल करने और बदलने की ताकत भी देती है। राजनीति से लेकर मानवता की कहानियों तक, हर विषय पर गहराई से शोध कर निष्पक्ष और सटीक रिपोर्टिंग करना ही मेरी पहचान है। लेखनी के जरिए सच्चाई को आवाज़ देना मेरा मिशन है।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular